scriptगुणवत्ता बेहतर: कपास का औसत भाव 7000 से 7350 रुपए के बीच टिका | Patrika News
श्री गंगानगर

गुणवत्ता बेहतर: कपास का औसत भाव 7000 से 7350 रुपए के बीच टिका

-श्रीगंगानगर खंड में कपास की फसल क्षेत्रफल में कमी के बावजूद उत्पादन में सुधार

श्री गंगानगरNov 28, 2024 / 12:17 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.कपास बेल्ट श्रीगंगानगर में इस साल कपास फसल की बेहतर गुणवत्ता और उत्पादन अच्छा है,लेकिन किसानों को भाव कम मिल रहा है। श्रीगंगानगर खंड में 2,50,376 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कपास की फसल है तथा बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में कम होने के बावजूद उत्पादकता ठीक रही है। हालांकि,बिनौला के बाजार भाव में आई गिरावट ने स्थानीय कपास बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। वर्तमान में बिनौला का भाव 3400 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है, जबकि पहले यह 4750 रुपए तक बिक रहा था।

कपास की आवक

  • कपास व्यापारी विनय जिंदल ने बताया कि जिस समय बिनौला का भाव 4750 रुपए तक पहुंचा,उस समय कपास का मूल्य 8000 रुपए प्रति क्विंटल तक देखा गया। लेकिन, मौजूदा समय में कपास का औसत भाव 6305 से लेकर 7471 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। श्रीगंगानगर की नई धानमंडी में कपास की आवक बुधवार 1363 क्विंटल ही हुई है।

कपास की गुणवत्ता अच्छी

  • कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सतीश कुमार शर्मा के अनुसार इस बार कपास की बुवाई में हुई थोड़ी कमी का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि कपास की गुणवत्ता अच्छी रही है। पिछले वर्ष कपास की बुवाई का क्षेत्रफल 4,20,540 हेक्टेयर था,लेकिन इस वर्ष यह घटकर 1.70 लाख हेक्टेयर रही रही। पिछले वर्ष कपास पर गुलाबी सुंडी का प्रकोप अधिक था,जिसके चलते किसानों को 20 से 90 प्रतिशत तक नुकसान हुआ था। परंतु इस बार यह स्थिति काफी बेहतर रही है।

सीसीआई: एमएसपी पर ही कपास का बेचान करें

  • कपास की स्थिति के मद्देनजर कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के प्रबंध निदेशक मोहित शर्मा ने बताया है कि किसानों को सलाह दी गई है कि वे कपास को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचें। उन्होंने कहा कि एमएसपी वर्तमान में 7171 और 7421 रुपए प्रति क्विंटल है। सीसीआई ने पांच जिलों में 23 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं, जहां किसान अपने कपास को उचित कीमत पर बेच सकते हैं।

फैक्ट फाइल

  • कॉटन की फसल का गणित (हेक्टेयर में)
  • श्रीगंगानगर जिले में कॉटन की फसल: 83,647
  • अनूपगढ़ जिले में कॉटन की फसल:58,789
  • हनुमानगढ़ जिले में कॉटन की फसल:1,0,7940
  • श्रीगंगानगर खंड में कॉटन की फसल:2,50,376
  • श्रीगंगानगर खंड में पिछले वर्ष कॉटन की फसल: 4,20,540
  • श्रीगंगानगर खंड में इस बार कम हुई कॉटन की फसल: 1,70,164

Hindi News / Sri Ganganagar / गुणवत्ता बेहतर: कपास का औसत भाव 7000 से 7350 रुपए के बीच टिका

ट्रेंडिंग वीडियो