‘चिन्मय कृष्ण दास को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाएं’
मनीश सिसोदिया ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से भी अपील करूंगा कि अभी तक जो कुछ हुआ है उसे देखते हुए कुछ और किए जाने की जरूरत है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इसे व्यक्तिगत रूप से देखना चाहिए। बांग्लादेश के साथ जैसे संबंध है, उनको ध्यान में रखते हुए तुरंत चिन्मय कृष्ण दास को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाएं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बांग्लादेश के इस्कॉन से जुड़े हर व्यक्ति, हर हिंदू और हर सनातनी की रक्षा की जिम्मेदारी भी लें।
कोलकाता में पुलिस और हिंदू महासभा के सदस्यों में हुई झड़प
बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा के विरोध में कोलकाता में हिंदू महासभा के सदस्यों द्वारा एक विरोध मार्च निकाला जा रहा था। इस दौरान पुलिस से हिंदू महासभा के सदस्यों की झड़प हो गई। इसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। बता दें कि प्रदर्शनकारी अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए बांग्लादेश उप उच्चायोग की ओर जा रहे थे। लेकिन जब प्रदर्शनकारी वाणिज्य दूतावास के पास पहुंचे तो तनाव बढ़ गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया। फिर इसके बाद झड़प हो गई। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।