scriptBihar assembly election 2025: चुनाव के लिए Chirag Paswan ने कसा कमर, बताया 200 से ज्यादा सीट जीतने का प्लान | Bihar assembly election 2025: Chirag Paswan gears up for the elections, reveals plan to win more than 200 seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar assembly election 2025: चुनाव के लिए Chirag Paswan ने कसा कमर, बताया 200 से ज्यादा सीट जीतने का प्लान

Bihar assembly election 2025: चिराग पासवान ने कहा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य 2025 में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का है और ये विश्ववास हमें उपचुनाव से आता है।

पटनाNov 28, 2024 / 05:39 pm

Ashib Khan

Bihar assembly election 2025: बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने है। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता देश के अलग-अलग राज्यों में जहां पार्टी का मजबूत जनाधार है हम लोग मेहनत करने का प्रयास कर रहे हैं। 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी है उसकी भी तैयारी में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द पूरे प्रदेश की यात्रा में निकलेगा, जहां अलग-अलग जिलों में जाकर वहां पर प्रवास करके ना सिर्फ संगठन की मजबूती को देखेगा बल्कि साथ ही संभावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को भी हम लोग आरंभ कर देंगे। हमारा लक्ष्य 2025 में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का है और ये विश्ववास हमें उपचुनाव से आता है। 

‘उपचुनाव में NDA का प्रदर्शन अच्छा रहा’

चिराग पासवान ने कहा उपचुनाव में जिस तरह से बेहतरीन प्रदर्शन एनडीए गठबंधन रहा। 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट रहा। उपचुनाव की चार सीटों पर हम लोगों ने जीत दर्ज की। तो मैं मानता हूं कि जो हमारा लक्ष्य है 225 से ज्यादा सीटें जीतने का वो भी लक्ष्य पीएम मोदी जी की सोच के साथ हमारे सीएम नीतीश कुमार जी के परिश्रम और कार्यों के साथ हम लोग उस लक्ष्य को एनडीए गठबंधन सरलता के साथ पूरा कर लेगा।

सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात

इससे पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है, सीटों की संख्या गठबंधन के भीतर तय होंगी। उससे पहले मैं साझा नहीं कर सकता हूं, लेकिन जितनी सीटों पर हम लड़ेंगे 100 परसेंट स्ट्राइक रेट उसमें भी रहे यही लक्ष्य मेरा और मेरी टीम का है। हम लोग मानते हैं कि 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ अभी तक आगे बढ़ते जा रहे हैं। बिहार से पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे। अगर उसमें भी मौका मिला तो हम लोग यही स्ट्राइक रेट बरकरार रखना चाहेंगे।

उपचुनाव में NDA ने दर्ज की जीत

बता दें कि बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव (Bihar BY Poll) हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के फाइनल से पहले ये चार सीटें का उपचुनाव सेमीफाइल माना जा रहा था। इस उपचुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है। 

Hindi News / National News / Bihar assembly election 2025: चुनाव के लिए Chirag Paswan ने कसा कमर, बताया 200 से ज्यादा सीट जीतने का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो