‘उपचुनाव में NDA का प्रदर्शन अच्छा रहा’
चिराग पासवान ने कहा उपचुनाव में जिस तरह से बेहतरीन प्रदर्शन एनडीए गठबंधन रहा। 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट रहा। उपचुनाव की चार सीटों पर हम लोगों ने जीत दर्ज की। तो मैं मानता हूं कि जो हमारा लक्ष्य है 225 से ज्यादा सीटें जीतने का वो भी लक्ष्य पीएम मोदी जी की सोच के साथ हमारे सीएम नीतीश कुमार जी के परिश्रम और कार्यों के साथ हम लोग उस लक्ष्य को एनडीए गठबंधन सरलता के साथ पूरा कर लेगा।
सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात
इससे पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है, सीटों की संख्या गठबंधन के भीतर तय होंगी। उससे पहले मैं साझा नहीं कर सकता हूं, लेकिन जितनी सीटों पर हम लड़ेंगे 100 परसेंट स्ट्राइक रेट उसमें भी रहे यही लक्ष्य मेरा और मेरी टीम का है। हम लोग मानते हैं कि 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ अभी तक आगे बढ़ते जा रहे हैं। बिहार से पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे। अगर उसमें भी मौका मिला तो हम लोग यही स्ट्राइक रेट बरकरार रखना चाहेंगे।
उपचुनाव में NDA ने दर्ज की जीत
बता दें कि बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव (Bihar BY Poll) हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के फाइनल से पहले ये चार सीटें का उपचुनाव सेमीफाइल माना जा रहा था। इस उपचुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है।