ये नेता हुए शामिल
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, आप नेता राघव चड्ढा, सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, पप्पू यादव, भगवंत मान सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए।
Hemant Soren ने जनता से किए ये वादे
झारखंड में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है। हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन से अलग अपना एक घोषणापत्र भी जारी किया था। इसमें राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया। इसके अलावा क्रेडिट गारंटी योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों को 5 करोड़ रुपये तक का ऋण देने का भी वादा किया गया। वहीं प्रदेश की जनता से इंडिया गठबंधन ने भी सात वादे किए थे। इन सात वादों में स्थानीयता, महिलाओं को आर्थिक मदद, आरक्षण, मुफ्त राशन, नौकरियां, स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा और किसानों के लिए योजनाएं शामिल हैं। कल्पना सोरेन की मां की आई प्रतिक्रिया
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहम से पहले उनकी सास की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है इसलिए जनता को बधाई देते हैं। बता दें कि
शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया।
इंडिया गठबंधन ने दर्ज की शानदार जीत
बता दें कि प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए थे। विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। इंडिया गठबंधन ने 56 सीटें अपने नाम की और
एनडीए को 24 सीटें मिली। जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनी। JMM ने 34 सीटें, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने 4 और माले ने 2 सीटें जीती। वहीं बीजेपी ने 21, आजसू, लोजपा और जेडीयू ने एक-एक सीटें जीती।