scriptप्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- अहंकार छोड़िए और किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म कराइए | Priyanka Gandhi appealed to PM Modi, said- leave your ego and end the fast of farmer leader Dallewal | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- अहंकार छोड़िए और किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म कराइए

Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। किसान नेता का बीपी और पल्स रेट कम हो गया था।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 09:42 pm

Ashib Khan

Jagjit Singh Dallewal

Jagjit Singh Dallewal: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बिगड़ने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़कर किसानों से बात करके किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म कराइए। इसको लेकर कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन बीजेपी सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों? पीएम मोदी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़िए और किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए। 

सोमवार को अचानक तबीयत हुई खराब

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। किसान नेता का बीपी और पल्स रेट कम हो गया था। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने कड़ी निगरानी रखी। दरअसल, जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉ. अवतार सिंह ने मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह बात तक नहीं कर पा रहे हैं। उनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा है। बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर है।

26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। इसके अलावा 10 जनवरी को केंद्र सरकार के पुतले जलाएंगे और 13 जनवरी को कृषि नीति के दस्तावेजों को जलाएंगे। बता दें कि किसानों ने चार साल बाद फिर से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करने का फैसला किया है। इससे पहले 26 जनवरी 2021 को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला था। 
यह भी पढ़ें

Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, तीन सप्ताह के अंदर दूसरी घटना

मेगा में किसानों की हुई महापंचायत

पंजाब के मेगा में गुरुवार को किसान महापंचायत आयोजित हुई। इसमें केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों को नहीं मानने और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती स्थिति को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस महापंचायत में करीब 35 हजार किसान पहुंचे थे। 

शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने की आत्महत्या

बता दें कि गुरुवार को शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान ने धरना स्थल पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। किसान नेताओं ने मृतक किसान के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर धरना स्थल पर एक गीजर फटने से किसान घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। MSP पर किसान गुस्से में क्यों है देखें वीडियो…

Hindi News / National News / प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- अहंकार छोड़िए और किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म कराइए

ट्रेंडिंग वीडियो