scriptCM बनते ही Hemant Soren ने लिए ये बड़े फैसले, मंईया सम्मान योजना को लेकर किया यह बड़ा ऐलान | Hemant Soren took these big decisions as soon as he became CM, made this big announcement regarding Maiya Samman Yojana | Patrika News
राष्ट्रीय

CM बनते ही Hemant Soren ने लिए ये बड़े फैसले, मंईया सम्मान योजना को लेकर किया यह बड़ा ऐलान

Hemant Soren: सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने अहम फैसले लिए है। हेमंत सोरेन ने फैसला लिया है कि दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को 2500 रुपया हर महीने मिलेगा। अब तक हर महीने 1000 रुपये मिलते थे।

रांचीNov 28, 2024 / 09:35 pm

Ashib Khan

Hemant Soren: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और उन्होंने सीएम के तौर पर पदभार ग्रहण किया। बाद में उन्होंने अहम फैसले लिए। बता दें कि जेएमएम के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी (Stephen Marandi) को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया हैं। इसके अलावा झारखंड का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा। स्टीफन मरांडी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने अहम फैसले लिए है। हेमंत सोरेन ने फैसला लिया है कि दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को 2500 रुपया हर महीने मिलेगा। अब तक हर महीने 1000 रुपये मिलते थे। 

हेमंत सोरेन ने लिए ये फैसले

1- मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि बढ़कर मिलेगी 2500 रुपये

2-  राज्य में JPSC/JSSC के अंतर्गत होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया जाएगा

3- केंद्र सरकार के पास राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए को लेने के लिए कार्रवाई की जाएगी
4- राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई स्रोतों पर काम करेगी राज्य सरकार

5- असम में वर्षों से रह रहे झारखण्ड के आदिवासियों-मूलवासियों की स्थिति की जानकारी सर्वदलीय और पदाधिकारियों की टीम द्वारा ली जाएगी।

अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप सब आज के ऐतिहासिक दिन के गवाह बने। आज शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार के गठन का मार्ग प्रश्सत हुआ है। उसके बाद हम प्रोजेक्ट भवन में आए। बहुत बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है। 

CM पद की शपथ ग्रहण करते ही बनाया रिकॉर्ड

सीएम के रूप में शपथ लेते ही हेमंत सोरेन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। झारखंड के इतिहास में हेमंत सोरेन 4 बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता बन गए हैं। इससे पहले उनके पिता शिबू सोरेन और बीजेपी के अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। 

Hindi News / National News / CM बनते ही Hemant Soren ने लिए ये बड़े फैसले, मंईया सम्मान योजना को लेकर किया यह बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो