साब चैकिंग कर रहे है जल्दी से आ जाओ
निर्माण शाखा के एक संविदा कार्मिक ने अपने मोबाइल फोन पर कार्मिकों के हित में बार बार कॉल कर रहा था कि साब अचानक जांच कर रहे है, जल्दी से अपनी सीटों पर आ जाओ फिर नोटिस देकर सौ सवाल करेंगे। यह कॉल सुनकर कई शाखाओं में अफसर और कार्मिक दौड़कर अपनी अपनी सीटों पर विराजमान हो गए।
आयुक्त बोले, मूवमेंट रजिस्टर पर एंट्री करो
इस दौरान आयुक्त का कहना था कि कोई भी कार्मिक या अफसर फील्ड में या अन्य सरकारी महकमों में जाएं तो नगर परिषद में मूवमेंट रजिस्टर पर एंट्री करनी होगी। उन्होंने बताया कि कई कार्मिक इन दिनों शादियों के सीजन में छुटिटयों पर हैं। इस कारण सन्नाटा पसरा हुआ हैँ।
जेईएन और एईएन करेंगे अब बनेंगे सहयोगी
आयुक्त ने बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट, सफाई, सड़क निर्माण, निराश्रित पशुओं की समस्या, भू उपयोग परिवर्तन संबंधित प्रकरणों आदि समस्याओं या कामकाज के लिए सहयोगी के तौर पर जेईएन और एईएन को अधिकृत किया जा रहा हैं।
सफाई कार्मिक भर्ती के लिए कमेटी गठित
आयुक्त ने बताया कि सफाई कर्मियों की नई भर्ती के लिए सरकार के आदेश पर चयन कमेटी का गठन किया गया हैं। इसमें लेखाधिकारी, आयुक्त और जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी शामिल किया जाएगा। यह कमेटी भर्ती के लिए आवेदनोें की छंटनी और चयन प्रक्रिया के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
भीड़ बढ़ी तो दो दिन बढ़ाया कैम्प
इधर, नगर परिषद सभागार में आयोजित किए जा रहे घुमन्तू परिवारों को योजना में शामिल करने के लिए कैम्प की समय अवधि अगले दिन और बढ़ा दी गई हैं। आयुक्त ने बताया कि ई मित्र संचालक की जरूरत थी वहां एक और कार्मिक लगाया गया है। सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में प्रत्येक परिवार को योजना से जोड़ा जाएगा।