scriptसड़कों के नेटवर्क को मिलेगी मजबूती, पांच सौ किलोमीटर लम्बी सड़कें बनेंगी | Road Network Long Roads Jhunjhunu District Village Dhanis Damaged Roads Public Works Department | Patrika News
झुंझुनू

सड़कों के नेटवर्क को मिलेगी मजबूती, पांच सौ किलोमीटर लम्बी सड़कें बनेंगी

झुंझुनूं जिले में सड़कों का नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत होगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से अंतिम बजट में घोषित कई सड़कों का काम शुरू हो चुका है। जबकि कईयों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं।

झुंझुनूJan 08, 2024 / 05:10 pm

Ashish

jhunjhunu_roads_.jpg

झुंझुनूं जिले में सड़कों का नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत होगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से अंतिम बजट में घोषित कई सड़कों का काम शुरू हो चुका है। जबकि कईयों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं। सड़कों के बन जाने के बाद लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। गांव-ढाणियों की राह भी सुगम हो जाएगी।

जानिए: कौन – कौनसी सड़कें बनेंगी
300 करोड़ रुपए होंगे खर्च

52.80 किलोमीटर सड़कों से वंचित राजस्व गांवों को जोड़ने के लिए बनेगी
289.56 किमी मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल सड़कें
142.08 किमी नगर निकाय के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होगी
10.50 किमी बाघोली से ठीकरिया नेशनल हाइवे 52 तक, 18 किमी बीलवा से नंगली सलेदीसिंह तक, 26 किमी सूरजगढ़-काजड़ा-डूलानिया-लिखवा-बेरी तक, 27 किमी झुंझुनूं, सोनासर, डाबड़ी, मंड्रेला तक, 14 किमी नृसिंहपुरा, अजाड़ी, बुगाला तक सड़क की चौड़ाई और सुदृढीकरण होगा।
25 किमी एनएच 11 से बिरमी-चंदवा तक
75.20 किमी ढेवा की ढाणी से मोहनबाड़ी, कैमरी की ढढाणी, ढाणी नाडा, परसरामपुरा-टोडपुरा-नांगल, कोलसिया होते हुए डूंडलोद तक
59.60 किमी कृषि मंडी माताजी की ढाणी करौली जोहड़ी, बुगाला, कुमावास, खिरोड़, चिराणा, राणासर, डूमरा, जेजूसर से सुनारी जोहड़ी तक
11 किमी वारिसपुरा से बीबासर तक सड़क की चौड़ाई
पांच किमी बगड़ से इस्लामपुर तक चौड़ाई व सुदृढीकरण-चार किमी भड़ौंदा कलां से बाइपास सड़क का निर्माण
तीन किमी भुकाना में बाइपास सड़क का निर्माण
25 किलोमीटर पिलानी ब्लॉक में विभिन्न सड़कों का निर्माण
12 किमी पचेरी-भालोठ हरियाणा सीमा तक चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -14 किमी खांदवा-सांतोर-निहालोठ हरियाणा सीमा तक चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -10 किलोमीटर सुलताना से लोयल चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -पांच किमी चनाना से भाटीवाड़ चौड़ाई एवं सुदृढीकरण -7.50 किमी पीर दरगाह गांगियासर सड़क
52 किमी उदयपुरवाटी में संपर्क-मुख्य लिंक सड़कों का निर्माण
25 किमी नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में मिसिंग लिंक व संपर्क सड़कों का निर्माण
35.80 किमी टोडपुरा, मिश्रावाली ढाणी-बलवंतपुरा, रामराय की ढाणी, चेलासी, मुकुंदगढ़, सोटवारा, जाटवाली, बुगाला, डूंडलोद-सांखू बोर्डर, भोजनगर से होते हुए पुजारी की ढाणी
15 किमी नवलगढ़-गुढ़ा-चंवरा स्टेट हाइवे 82
10 किमी रोजड़ा से बीसाधाम नालपुर तक एवं सिहोड़ से बजरंगधाम से नोपाला तक सड़क का काम पूरा हो चुका।

यह भी जानें : राजस्थान का यह जिला बना सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल, सरकार करें गौर तो मिलेगा कारोबार को बढ़ावा

इनका कहना है…
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच सौ किलोमीटर सड़कें बनेंगी। इन सड़कों के निर्माण पर तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा आरएसआरडीसी की ओर से नेशनल हाइवे, आरओबी आदि का भी निर्माण चल रहा है। नई सड़कें बनने से गांव-ढाणियां व शहर सड़कों से जुड़ पाएंगे।
हुक्मचंद बैरवा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, झुंझुनूं

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों पर तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। कई सड़कों के वर्क ऑर्डर हो चुके हैं और कइयों का काम शुरू कर दिया गया है।

https://youtu.be/NgQLNIhSRCs

Hindi News / Jhunjhunu / सड़कों के नेटवर्क को मिलेगी मजबूती, पांच सौ किलोमीटर लम्बी सड़कें बनेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो