scriptRajasthan Govt Jobs: आप भी दे रहे हैं पशु परिचर की परीक्षा तो काम की है यह खबर | If you are also giving the exam of animal attendant, then this news is useful. | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan Govt Jobs: आप भी दे रहे हैं पशु परिचर की परीक्षा तो काम की है यह खबर

फोटो युक्त पहचान पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो ज्यादा पुरानी होने पर प्रवेश देने से रोका जा सकता है।

झुंझुनूNov 28, 2024 / 12:35 pm

Rajesh

jhunjhunu news

jhunjhunu news

अगर आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एक दिसम्बर 2024 से होनी वाली पशु परिचर की परीक्षा देने जा रहे हो तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती के लिए नए नियम व दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फोटो युक्त पहचान पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो ज्यादा पुरानी होने पर प्रवेश देने से रोका जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को पहचान पत्र में दी फोटो को परीक्षा से पहले समय रहते अपडेट करवाना होगा। परीक्षा का समय पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी में दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक रहेगा। परीक्षा एक दो और तीन दिसंबर को होगी. प्रतिदिन दो पारी व कुल छह पारियों में यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में करीब सत्रह लाख से अ​धिक युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है।

होगी नेगेटिव मार्किंग

सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं हुई थी, लेकिन पशु परिचर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं पांचवें विकल्प का प्रावधान भी रहेगा। यानि की जो सवाल नहीं आता है, उसे खाली नहीं छोड़ना, उसकी जगह पांचवां विकल्प भरना होगा।
राजस्थान पत्रिका में लगातार खबरें प्रकाशित होने का बड़ा असर हुआ है। सरकार को आखिर झुंझुनूं में परीक्षा सेंटर स्वीकृत करना पड़ा है। इससे जिले के हजारों युवाओं को राहत मिली है। अब हजारों युवाओं को दूसरे जिलों में परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा। गृह जिले में महिलाओं व दिव्यांगों को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि कुछ का दूसरे जिलों में भी सेंटर आया है। लेकिन उनकी संख्या कम है। नई सरकार बनने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा का पहली बार झुंझुनूं में सेंटर आया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक से तीन दिसम्बर तक हर दिन दो पारियों में पशु परिचर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए जिले में पंद्रह सेंटर बनाए गए हैं। हर पारी में करीब 5328 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। ऐसे में करीब 31 हजार से ज्यादा युवा जिले में परीक्षा देंगे।

पत्रिका ने बताई थी युवाओं की पीड़ा

राजस्थान पत्रिका ने 12 सितमबर 2024 को राजस्थान के 25 जिलों में सेंटर, लेकिन झुंझुनूं में नहीं, जाना पड़ेगा दूसरे जिलों में, बढ़ेगा खर्चा, शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर युवाओं की पीड़ा बताई थी। समाचार में बताया था कि युवाओं का सेंटर जयपुर व अन्य जिलों में आता है सुबह की पारी वालों को एक दिन पहले परीक्षा सेंटर वाले शहर में जाना पड़ता है। इससे उनको वहां रहना पड़ता है। रहने व खाने का खर्चा बढ़ता है। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांगों व महिलाओं को होती है। उनके साथ एक सहयोगी को और भेजना पड़ता था। ऐसे में खर्चा दो गुना हो जाता था। अब जिले में परीक्षा सेंटर आने से जिले के हजारों युवाओं के लाखों रुपए की बचत होगी।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan Govt Jobs: आप भी दे रहे हैं पशु परिचर की परीक्षा तो काम की है यह खबर

ट्रेंडिंग वीडियो