विदेशी पर्यटक भी पहुंचे
मनसा माता के दर्शन करने व पहाड़ों में भ्रमण करने के लिए जहां क्षेत्रीय व प्रवासी लोग बड़ी संख्या में आते हैं।। वहीं 22 नवंबर 2024 को दक्षिणी अमेरिका चिल्ली की डॉ. कैथ व जैकलिन भी लव कुश वाटिका व पैंथर सफारी का नजारा देखने के लिए पहुंची। यह दोनों उद्घाटन से पहले पहले विदेशी पर्यटक के रूप में अपने उपस्थिति दर्ज करवाई।
मिलेगा रोजगार
पर्यटकों के लिए सफारी शुरू करने के लिए वन विभाग में पहाड़ों में रास्ते तैयार किए हैं। पैंथर सफारी शुरू होने पर यहां पर लोगों को अपने वाहन लगाने, बाहर से पर्यटक आने पर उनको लाने ले जाने सहित होटल व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गाइड, फोटोग्राफी सहित अन्य व्यवसाय भी बढ़ेंगे। पैंथर सफारी क्षेत्र में मनसा माता मंदिर, कदमकुंड सहित अन्य आस्था के केंद्र भी स्थित हैं। पर्यटक इनके दर्शन करने के साथ पैंथर सफारी व लव – कुश वाटिका का भी लुत्फ उठाएंगे। इनका कहना है – पहाड़ों में मादा पैंथर के साथ शावक दिखाई देना जंगल के लिए खुशखबरी है। पैंथर का कुनबा बढ़ रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को वॉटरफॉल, प्राकृतिक कुंड, लव -कुश वाटिका, पैंथर सफारी, मनसा माता मंदिर, कदम कुंड, कोट बांध सहित अन्य आस्था व पर्यटक स्थल देखने के लिए मिलेंगे। आने वाले पर्यटकों से जहां राजस्व आय बढ़ेगी। वहीं लोगों को रोजगार मिलेगा। शीघ्र ही पैंथर सफारी व लव कुश वाटिका का उद्घाटन होगा।
– विजय कुमार फगेडिय़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी उदयपुरवाटी इंद्रपुरा