scriptIndian Railways : अब ट्रेनों के शौचालय में नहीं रहेगी पानी की कमी, रेलवे ने अपनाया अब यह तरीका | Now there will be no shortage of water in toilets in trains, railways has adopted this method | Patrika News
जयपुर

Indian Railways : अब ट्रेनों के शौचालय में नहीं रहेगी पानी की कमी, रेलवे ने अपनाया अब यह तरीका

Train Toilets: ट्रेनों के शौचालय में पानी की कमी की बढ़ रही शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने नॉमिनेटिंग वाटरिंग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया है।

जयपुरNov 04, 2024 / 11:16 am

rajesh dixit

Train
जयपुर। ट्रेनों के शौचालय में पानी की कमी की बढ़ रही शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने नॉमिनेटिंग वाटरिंग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें

कॉलेज-विश्वविद्यालय,सरकारी दफ्तरों व हाईकोर्ट में दीपावली अवकाश समाप्त, लेकिन यहां अभी तक दीपावली अवकाश जारी


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में अजमेर स्टेशन पर बीकानेर- इंदौर महामना एक्सप्रेस, जोधपुर स्टेशन पर यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस व बीकानेर यशवंतपुर एक्सप्रेस, लालगढ़ स्टेशन पर शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जन्मभूमि एक्सप्रेस, शहीद कैप्टन तुषार महाजन भावनगर, जन्मभूमि एक्सप्रेस, चूरू स्टेशन पर बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस, रेवाड़ी स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा साबरमती एक्सप्रेस, भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस, हिसार स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस- जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन दस- दस मिनट का ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways : अब ट्रेनों के शौचालय में नहीं रहेगी पानी की कमी, रेलवे ने अपनाया अब यह तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो