scriptब्राह्मण समाज ने दी कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Brahmin society gave,dead from corona | Patrika News
बूंदी

ब्राह्मण समाज ने दी कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि

अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वावधान में रविवार को परशुराम वाटिका जैतसागर सागर रोड बूंदी में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमे बूंदी शहर में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में 49 दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।

बूंदीJul 05, 2021 / 09:56 pm

पंकज जोशी

ब्राह्मण समाज ने दी कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि

ब्राह्मण समाज ने दी कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि

ब्राह्मण समाज ने दी कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि
बूंदी. अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वावधान में रविवार को परशुराम वाटिका जैतसागर सागर रोड बूंदी में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमे बूंदी शहर में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में 49 दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। महामंत्री घनश्याम दुबे द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिवंगत आत्माओं के कार्य पर प्रकाश डाला। इसके बाद गायत्री मंत्र का उच्चारण हुआ तथा ब्राह्मण समाज बंधुओं द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा, जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच, सतीश शर्मा ने शोक जताया। इस दौरान जिला मंत्री राम दत्त जोशी, वाटिका अध्यक्ष लोकेश दाधीच, जिला प्रवक्ता नूतन तिवारी, सुनील बॉबी, धनंजय शर्मा, लोकेश सुखवाल, अवधेश शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अंकित गौतम, युवा शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा, संतोष कटारा, राजकुमार दाधीच आदि मौजूद थे।


बरसों पुराने रास्ते की बहाली शुरू
खटकड़ . आजादी पूर्व अजेता गांव की ओर से खेतों के मध्य होकर खटकड़ आने वाले लगभग 60 वर्ष से भी अधिक पुराने रास्ते की बहाली के प्रयास प्रशासन द्वारा शुरू कर दिए गए है। हलका पटवारी सतीश दुबे ने बताया कि खटकड़-केपाटन सडक़ निर्माण के बाद उक्त रास्ते से लोगों का आना जाना बन्द सा हो गया था। ऐसे में किसानों द्वारा राजस्व नक्शे के अनुसार पगडंडी को हांक कर खेतों में शामिल कर लिया था। अब इसे बहाल किया जा रहा है। रास्ता बहाली के चलते किसानों को अपने खेत तक ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य साधन ले जाने में आने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।

Hindi News / Bundi / ब्राह्मण समाज ने दी कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो