scriptनिखरेगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं,खेल मैदानों को विकसित करने के काम शुरू | Patrika News
बूंदी

निखरेगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं,खेल मैदानों को विकसित करने के काम शुरू

कस्बे सहित जिले के तीन विद्यालयों के खेल मैदानों को खिलाडिय़ों के अनुकूल बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

बूंदीNov 28, 2024 / 06:24 pm

पंकज जोशी

निखरेगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं,खेल मैदानों को विकसित करने के काम शुरू

गुढ़ानाथावतान स्थित छोटी स्कूल का खेल मैदान। जिसका विकास होना है

गुढ़ानाथावतान. कस्बे सहित जिले के तीन विद्यालयों के खेल मैदानों को खिलाड़ियों के अनुकूल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। माडा योजना के तहत होने वाले खेल मैदान विकास कार्यों पर करीब 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बड़े ग्राउंड वाले स्कूलों का चयन किया गया है। इसके तहत बूंदी शहर के नजदीकी गुढ़ानाथावतान, धनांतरी व ओंकारपुरा के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खेल मैदानों की चारदीवारी, ट्रेक निर्माण, मुख्य द्वार मुख्य फाटक, एंट्री गेट से मुख्य भवन तक इंटरलॉकिंग, मैदान लेवलिंग आदि कार्य होंगे। खेल मैदानों पर होने वाले कामों की निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कामों के कार्यादेश जारी हो चुके है तथा काम भी शुरू हो गए है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में खेल मैदानों के विकास से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बेहतरीन खेल सुविधाएं मिल सकेगी।
बच्चों के लिए लगेगी ओपन जिम, झूले व फिसल पट्टी
जयपुर के प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा गुढ़ानाथावत के भाग 2 में बच्चों व ग्रामीण युवाओं के लिए ओपन जिम, झूले व फिसलपट्टी आदि व्यायाम के उपकरण स्थापित किए जाएंगे। प्रधानाचार्य गोङ्क्षवद पंचोली ने बताया कि संस्था की तरफ से लगने वाली खेल सामग्री व ओपन जिम का सामान बुधवार को विद्यालय में पंहुच गया है जिसे जल्दी ही मैदान की गणेश वाटिका या जैवविविधता पार्क में स्थापित किया जाएगा। इससे बच्चों को सुविधा मिलेगी।
बंजर विद्यालय प्रांगण बना हरा भरा
गुढ़ानाथावतान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भाग 2 छोटी स्कूल का करीब पांच बीघा में बड़ा खेल मैदान है। इस विद्यालय की भूमि ऊसर व बंजर होने से यह तीन साल पहले वृक्ष विहीन व विलायती बम्बूलों से भरा था। ग्राउंड में पास के डाबरे का गंदा पानी भरा रहने से गंदगी रहती थी। कोरोना काल मे एक स्थानीय शिक्षक की प्रेरणा से ग्रामीणों ने इसे हरा भरा बना दिया। वर्तमान में यहां विभिन्न प्रजातियों के तीन सौ पेड़ पौधे फल फूल रहे है। यहां तितली उद्यान, जैवविविधता पार्क व गणेश वाटिका विकसित की गई है। अब खेल मैदान पर ट्रेक व अन्य सुविधाओं का विकास होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगा।

Hindi News / Bundi / निखरेगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं,खेल मैदानों को विकसित करने के काम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो