scriptऐरू नदी को मूलरूप में लाने के निर्देश | Patrika News
बूंदी

ऐरू नदी को मूलरूप में लाने के निर्देश

बरड़ क्षेत्र से होकर निकल रही ऐरु नदी के बहाव क्षेत्र में जमा मलबे को साफ कर नदी को मूलरूप प्रदान करने के लिए किए जा रहे कार्य का बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण किया।

बूंदीNov 28, 2024 / 06:51 pm

पंकज जोशी

ऐरू नदी को मूलरूप में लाने के निर्देश

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

डाबी. बरड़ क्षेत्र से होकर निकल रही ऐरु नदी के बहाव क्षेत्र में जमा मलबे को साफ कर नदी को मूलरूप प्रदान करने के लिए किए जा रहे कार्य का बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने जिमेदार अधिकारियों को गुड्डा गांव व पीपल्दा गांव के समीप नदी के बहाव क्षेत्र को मूलस्वरूप में लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दोबारा नदी में खनन का मलबा एकत्रित नहीं हो इसके निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीणों व मवेशियों के आवागमन के लिए जरूरत के अनुसार नदी पर पत्थरों के अस्थाई पुल भी बनाने के निर्देश दिए। वहीं एक कमेटी बनाकर नदी पर एनीकट बनाने के प्रस्ताव भिजवाए जाने के निर्देश दिए।
हाइकोर्ट के निर्देशों के तहत माइनिंग की वजह से ऐरू नदी में जगह जगह ब्लॉकेज हुआ था, उसको क्लियर करने के निर्देश थे। डीएमएफटी के तहत 11 करोड़ की लागत से लगभग 5400 मीटर के क्षेत्र से मलबा साफ कर लिया गया है। डब्लूआरडी की ओर से प्राकृतिक पत्थरों से पुल बनाया गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
अक्षय गोदारा, बूंदी जिला कलक्टर

Hindi News / Bundi / ऐरू नदी को मूलरूप में लाने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो