scriptएक साथ 6 लाल बने सरकारी शिक्षक, गांव में खुशी छाई, समारोह आयोजित कर किया सम्मानित | 6 Youth Of Govaliya-Badodiya Bundi Become Government Teacher Education and Social Awareness Forum Organized Ceremony | Patrika News
बूंदी

एक साथ 6 लाल बने सरकारी शिक्षक, गांव में खुशी छाई, समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

Motivational Story Of Govt Teachers: गांव में एक साथ 6 लाल सरकारी शिक्षक बने तो गांव में खुशियां छा गई। उनके लिए समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

बूंदीDec 31, 2024 / 12:34 pm

Akshita Deora

Bundi News: शिक्षा की जागृति से एक ही वर्ष 2023-24 में बूंदी के छोटे से गांव गोवल्या-बड़ोदिया के 6 लाल सरकारी शिक्षक बने है। गांव के एक साथ 6 लालों के शिक्षक बनने से इतनी खुशी हुई कि गांव में गठित शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच गोवल्या बड़ोदिया द्वारा सोमवार को सगसजी महाराज बड़ोदिया के स्थान एक समारोह आयोजित कर सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान किया।
गांव में एक मात्र प्राथमिक विद्यालय है। शिक्षा की ललक के चलते गांव से बाहर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी शिक्षक बनने में कामयाब रहे।

शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच से जुड़े व्याख्याता राधेश्याम मीणा ने बताया की 2023-24 में गांव के 6 लाल कालूलाल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शैतान सिंह मीणा, नरेश मीणा, जीतराम मीणा, बंटी कुमार मीणा शिक्षक बने है।
यह भी पढ़ें

6 साल में हासिल की 12 सरकारी नौकरियां, जानें राजस्थान के किसान परिवार में जन्मे IPS प्रेमसुख की सफलता की कहानी

एक वर्ष में एक साथ गांव के 6 लाल शिक्षक बनने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। समारोह में सामाजिक जागृति मंच के सदस्य हनुमान मीणा, विनोद मीणा, जन्सीलाल मीणा, रामसागर मीणा, रामराय मीणा, मुकेश मीणा, दीपक मीणा ने सम्बोधित कर शिक्षा के महत्व के साथ ही सामाजिक जागृति पर प्रकाश डाला।

Hindi News / Bundi / एक साथ 6 लाल बने सरकारी शिक्षक, गांव में खुशी छाई, समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो