‘देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘देश यह अच्छी तरह से जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से मिलें या उनसे बातचीत करें, तो मेरी ओर से उन्हें यह बताना सुनिश्चित करें कि उन्हें आज नहीं तो कल पक्का मकान जरूर मिलेगा।’ PM ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्यों को साकार करने में शहरों का विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।देश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में लगा हुआ है
पीएम मोदी ने कहा कि 2025 दुनिया में भारत की स्थिति को मजबूत करने और इसे प्रीमियम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का साल होगा। उन्होंने कहा, ‘आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में लगा हुआ है। हम इस संकल्प के साथ काम कर रहे हैं कि देश के प्रत्येक नागरिक के पास ‘विकसित भारत’ में अपना पक्का मकान हो। इस संकल्प में दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका है, इसलिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने झुग्गियों के स्थान पर पक्के मकान बनाने का अभियान शुरू किया। दूर-दूर से लोग अपने सपने लेकर यहां आते हैं और उन सपनों को पूरा करने में अपना जीवन ईमानदारी से लगा देते हैं।’बीते दिनों को याद कर भावुक हुए पीएम
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक भी हो गए। पीएम मोदी ने कहा, ”आज जब मैं यहां हूं तो कई पुरानी यादें याद आना स्वाभाविक है। जब देश इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा था, मेरे जैसे कई लोग जो भूमिगत आंदोलन का हिस्सा थे, आंदोलन करने वाले लोगों के लिए अशोक विहार ही रहने की जगह हुआ करता था।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेजे क्लस्टरों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी।