scriptनैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय स्टाफ विहीन | Patrika News
बूंदी

नैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय स्टाफ विहीन

नैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय व मोबाइल यूनिट स्टाफ विहीन बने हुए है। स्टाफ नहीं होने से खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य यूनिट के स्टाफ के भरोसे चल रहा है।

बूंदीJan 01, 2025 / 06:29 pm

पंकज जोशी

नैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय स्टाफ विहीन

नैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय

नैनवां. नैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय व मोबाइल यूनिट स्टाफ विहीन बने हुए है। स्टाफ नहीं होने से खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य यूनिट के स्टाफ के भरोसे चल रहा है। पशु चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का पद 13 माह से रिक्त पड़ा है तो पशु चिकित्सा सहायक का पद नौ माह से रिक्त पड़ा है। पशु चिकित्साधिकारी मोबाइल यूनिट में पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन सहायक व पशुधन परिचर के पद होने के बाद इन पदों पर किसी को भी नियुक्त नहीं किया।
उपखण्ड का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय है। चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ मुरलीधर के नवबर 2023 में रिलीव होने के बाद से ही वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का पद रिक्त पड़ा है। पशु चिकित्सा सहायक रामावतार शर्मा के मार्च 2024 में सेवानिवृत्त होने के बाद से ही पशु चिकित्सा सहायक का भी पद रिक्त पड़ा है।चिकित्सालय में पशु चिकित्साधिकारी मोबाइल यूनिट भी स्थापित कर रखी है। इस यूनिट के भी सभी पद रिक्त पड़े है। जिससे इस यूनिट में भी पशुओं की उपचार करने वाला कोई नहीं है।
नैनवां में खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त सहायक सूचना अधिकारी व प्रयोगशाला सहायक को ही पशु चिकित्सालय में पशुओं का उपचार करना पड़ रहा है। उपखण्ड के जरखोदा, बामनगांव, दुगारी, जजावर व देई में भी पशु चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े है। दुगारी पशु चिकित्सालय में तो पशुधन सहायक का भी पद रिक्त पड़ा है। तीन पशु चिकित्सालयों समीधी, करवर व बांसी में ही पशु चिकित्सक नियुक्त है। समीधी में पशु चिकित्सा सहायक , बबूली उपकेंद्र व जैतपुर उपकेंद्र पर पशुघन सहायक के पद रिक्त पड़े है।
सरकार को लिख रखा है
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा का कहना है कि पशु चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के पद रिक्त होने की सूचना सरकार को भेज रखी है। नियुक्तियां सरकार के स्तर से ही होनी है।

Hindi News / Bundi / नैनवां का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय स्टाफ विहीन

ट्रेंडिंग वीडियो