ग्राम पंचायत मुख्यालय नेगद , खेरखटा सहित राजस्व ग्राम गोपालपुरा , मरडिया, बंधा का खेड़ा, जाखौली खुर्द, जाखौली कला, जैतपुरा, रामपुरिया, शीतला खेड़ा, भवानीपुरा, रिंगडदी, अमरपुरा, ख़ेजडा किशनपुरा सहित अन्य मजरे के किसान व ग्रामीण लाभान्वित हो दो ग्राम पंचायत मुख्यालय नेगद, खेरखटा सहित कई राजस्व ग्राम गोपालपुरा, मरडिया, बंधा का खेड़ा, जाखौली खुर्द, जाखौली कला, जैतपुरा, रामपुरिया, शीतला खेड़ा, भवानीपुरा, रिंगडदी, अमरपुरा, खेजडा किशनपुरा, सहित अन्य मजरे लाभान्वित होंगे। यहां पर जीएसएस निर्माण होने के बाद अच्छी बिजली मिलने पर खेराड़ क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई।
प्रभुलाल सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री
भरत विजय, सहायक अभियंता विद्युत निगम हिण्डोली।