‘मोदी सरकार के ब्लूप्रिंट के लिए BSF जिम्मेदार’
ममता बनर्जी ने टिप्पणी कर कहा कि सीमाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार BSF इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा जैसे क्षेत्रों से लोगों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। साथ ही इसके पीछे के उद्देश्यों पर सवाल उठाया और इसे केंद्र सरकार के ब्लूप्रिंट के लिए जिम्मेदार ठहराया। पश्चिम बंगाल CM ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार की भागीदारी के बिना यह स्थिति संभव नहीं थी।BSF बंगाल में गुंडे भेज रही है- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “सीमा की सुरक्षा BSF करती है, लेकिन TMC नहीं। वे गुंडे भेज रहे हैं। वे ऐसे लोगों को भेज रहे हैं जो सीमा पार लोगों की हत्या करते हैं। यह BSF का अंदरूनी काम है और यह केंद्र सरकार का खाका है। अगर केंद्र सरकार की ओर से कोई खाका नहीं होता, तो यह संभव नहीं होता।” ममता बनर्जी ने कथित घुसपैठ में TMC की किसी भी तरह की संलिप्तता से भी इनकार किया और कहा कि पार्टी सीमा पार करने वाले व्यक्तियों की हरकतों के लिए जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने इसका दोष सीधे BSF पर मढ़ा, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा का जिम्मा BSF के पास है। CM ने BSF पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने का भी आरोप लगाया।
BSF महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कर रही- सीएम ममता
CM ममता बनर्जी ने कहा, “BSF इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा और कई अन्य क्षेत्रों से लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। सीमा सुरक्षा बीएसएफ के हाथों में है। BSF महिलाओं के खिलाफ अत्याचार भी कर रही है। सीमा हमारे हाथ में नहीं बल्कि यह बीएसएफ के हाथों में है। अगर किसी को लगता है कि वे घुसपैठियों को बंगाल में आने देंगे और टीएमसी पर दोष मढ़ देंगे, तो यह टीएमसी नहीं है। TMC इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यह बीएसएफ की जिम्मेदारी है।”