scriptनहर छलकी, खेतों में भरा पानी, फसलों की हो चुकी थी बुवाई | Patrika News
बूंदी

नहर छलकी, खेतों में भरा पानी, फसलों की हो चुकी थी बुवाई

क्षेत्र के नोताडा माइनर में सोमवार रात्रि को नहर ओवरफ्लो होकर पानी छलकने से से खेतों और रास्तों में चला गया गया, जिन खेतों में पानी गया, उनमें गेहूं व चनों कि बुवाई हो रही थी।

बूंदीNov 27, 2024 / 04:59 pm

पंकज जोशी

नहर छलकी, खेतों में भरा पानी, फसलों की हो चुकी थी बुवाई

नोताडा.नहर छलकने से खेतों में भरा पानी।

नोताडा. क्षेत्र के नोताडा माइनर में सोमवार रात्रि को नहर ओवरफ्लो होकर पानी छलकने से से खेतों और रास्तों में चला गया गया, जिन खेतों में पानी गया, उनमें गेहूं व चनों कि बुवाई हो रही थी। किसान ओम जुंडवाल, हरिओम गोस्वामी आदि ने बताया कि रात के समय में नहर को ओवरफ्लो होती देखकर सीएडी के अधिकारियों को अवगत करवाया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं देने की वजह से नहर तड़के तीन बजे के आसपास छलकने लगी और पानी खेतों और रास्तों में जाने लगा बाद में किसानों ने हेड पर पहुंचकर ओहडा़ लगाकर पानी कम करने का प्रयास किया।
झाड़ झंकाड़ से हुई नहर ओवरफ्लो
किसानों ने बताया कि माइनर पर लबान के रास्ते पर नहर पर पुलिया का निर्माण हुआ था, जिस पर सीसी डालने के लिए नीचे सेटरिंग हुए थे। रात को अधिक पानी आने से नहर में लगे अवरोध में झाड झंकाड फंस गए, जिससे पानी आगे नहीं बढ़ पाया और नहर ओवरफ्लो होकर पानी छलकने लगा।

Hindi News / Bundi / नहर छलकी, खेतों में भरा पानी, फसलों की हो चुकी थी बुवाई

ट्रेंडिंग वीडियो