scriptपढ़ाई के लिए पांच किलोमीटर कर रहे दूरी तय, कलक्टर से मिले | Covering a distance of 5 kms for studies, met the collector | Patrika News
बूंदी

पढ़ाई के लिए पांच किलोमीटर कर रहे दूरी तय, कलक्टर से मिले

मेहराना गांव के छात्र-छात्राएं स्थानीय उच्च प्राथमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर दोपहर में भाजपा नेता रुपेश शर्मा एवं केशवरायपाटन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा के साथ जिला कलक्टर अक्षय गोदारा से मिले।

बूंदीNov 27, 2024 / 12:37 pm

Narendra Agarwal

पढ़ाई के लिए पांच किलोमीटर कर रहे दूरी तय, कलक्टर से मिले

बूंदी. जिला कलक्टर से मिलने पहुंच बच्चे।

बूंदी. मेहराना गांव के छात्र-छात्राएं स्थानीय उच्च प्राथमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर दोपहर में भाजपा नेता रुपेश शर्मा एवं केशवरायपाटन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा के साथ जिला कलक्टर अक्षय गोदारा से मिले।
छात्र छात्राओं ने जिला कलक्टर को बताया कि स्कूल आगे नहीं होने से छात्राओं को पढ़ाई छोडऩे पर म•ाबूर होना पड़ता हैं, अन्यथा पांच किमी दूर सुनसान, कच्चे रास्तों से अन्य गांव जाना पड़ता हैं, जिसके लिए उन्हें पैदल ही कीचड़ व गड्ढे युक्त रास्तों से जाने पर सुरक्षा का अभाव होने से अभिभावक छात्राओं को आगे पढ़ाने को तैयार नहीं होते,रास्ता सुनसान होने से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अनहोनी का हर समय $खतरा बना रहता है।
इस मामले को लेकर जिला कलक्टर ने छात्र छात्राओं, गांव के प्रमुख व्यक्तियों सहित भाजपा नेता रूपेश शर्मा एवं पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा से मामले में चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को मौक़े पर ही निर्देश देकर विद्यालय क्रमोन्नत करने के लिए आवश्यक कार्यवाही पत्र तैयार करवाकर शिक्षा विभागीय स्तर एवं राज्य सरकार दोनों के माध्यम से उक्त समस्या का समाधान निकलवाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Bundi / पढ़ाई के लिए पांच किलोमीटर कर रहे दूरी तय, कलक्टर से मिले

ट्रेंडिंग वीडियो