scriptलाखों के उपकरण खरीदे, फिर भी लग रहे कचरे के ढेर | Patrika News
बूंदी

लाखों के उपकरण खरीदे, फिर भी लग रहे कचरे के ढेर

स्वच्छता के लिए सरकार विशेष अभियान चला कर आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है।

बूंदीNov 26, 2024 / 06:30 pm

पंकज जोशी

लाखों के उपकरण खरीदे, फिर भी लग रहे कचरे के ढेर

कापरेन. पालिका के अंबेडकर भवन परिसर में अनुपयोगी होकर पड़ी स्वीपर मशीन।

कापरेन. स्वच्छता के लिए सरकार विशेष अभियान चला कर आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है। वहीं कापरेन नगर पालिका में शहर सहित पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है और जगह-जगह गंदगी के ढेर और सड़कों पर फेल रही गंदगी एवं कचरे से भरे सड़कों के डिवाइडर व नालियां शहर की सफाई व्यवस्था को उजागर कर रही है। गंदगी से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका उपाध्यक्ष हेमंत पंचोली, भाजपा नेता अम्बरीश व्यास ने जिला कलक्टर को शिकायत भेज कर शहर सफाई व्यवस्था में सुधार करवाने,नगरपालिका में सफाई के लाई गई लाखों की स्वीपर मशीन व नाले सफाई के लिए लाई गई लाखों की मशीन का उपयोग कर सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
फैल रही गंदगी
पालिका उपाध्यक्ष हेमंत पंचोली, अम्बरीश व्यास आदि का कहना है कि नगरपालिका में सफाई व्यवस्था में सुधार करने और सड़कों की सफाई के लिए करीब एक साल पहले 14 लाख की लागत से दो ट्रैक्टर चालित स्वीपर मशीन की खरीद की गई। खरीद के बाद से इन स्वीपर मशीनों का शहर की सड़कों पर सफाई के लिए एक बार भी उपयोग नहीं किया गया है। खरीद के बाद से एक स्वीपर मशीन नगरपालिका कार्यालय पर और दूसरी स्वीपर मशीन अंबेडकर भवन पर पड़ी हुई है। सड़कों की सफाई नहीं होने से कचरा फैला रहता है।
डिवाइडर में डाल रहे कचरा
पूर्व पार्षद अम्बरीश व्यास ने बताया कि नगरपालिका में चार दर्जन से अधिक स्थाई सफाई कर्मचारी और करीब चार दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है और शहर व नगरपालिका क्षेत्र के गांवो में सफाई कार्य में लगे हुए हैं। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सड़कों पर बने डिवाइडर में सफाई कर्मचारी, आसपास के लोग कचरा डाल कर जला रहे हैं, जिससे शहर की आबोहवा बिगड़ रही है। लोगो को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
जगह-जगह लगे कचरे के ढेर
शहरवासियों का कहना है कि सफाई के बाद जगह जगह कचरे के ढेर लगा दिए जाते हैं। वहीं जहां कचरा पात्र रखे गए हैं, उनमें कचरा भर जाने के बाद भी उठाव नहीं होने से लोग आग लगा देते हैं और दुर्गंध फैलती है।
पालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि पालिका द्वारा 12 लाख रुपए की लागत से एक ट्रेक्टर माउंटेड लोडर की खरीद की गई है, जिससे कचरा पात्र समय पर खाली किए जा सके। इसके बावजूद उपयोग नहीं किया जा रहा है। अम्बरीश व्यास, पालिका उपाध्यक्ष हेमंत पंचोली ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से उपकरणों की खरीद कर उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। सफाई के लिए खरीदे गए उपकरणों का उपयोग नहीं किया जाने से खराब होकर पड़े हैं। अथवा लंबे समय से पड़े रहने से खराब हो गए हैं, जिनको ठीक नहीं करवाया गया है। सफाई व्यवस्था बिगड़ने से आमजन को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ।

Hindi News / Bundi / लाखों के उपकरण खरीदे, फिर भी लग रहे कचरे के ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो