शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने कहा, “आज मतोश्री में शिवसेना के निर्वाचित विधायक एकत्र हुए। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। विधानसभा में पार्टी के नेता के रूप में भास्कर जाधव (Bhaskar Jadhav) को चुना गया है, साथ ही सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) को पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया है। आदित्य ठाकरे को दोनों सदनों का प्रमुख चुना गया है।”
शिवसेना यूबीटी ने भास्कर जाधव को महाराष्ट्र विधानसभा में अपना नेता चुना है। इस पर भास्कर जाधव ने कहा, ”मैं चाहता था कि आदित्य ठाकरे को यह पद मिले, लेकिन उद्धव ठाकरे ने मुझसे यह पद लेने के लिए कहा क्योंकि मैं 7 बार चुनकर आया हूं, मेरे पास कई वर्षों का अनुभव है और मैं पार्टी नेताओं का अच्छा मार्गदर्शन कर सकता हूं…चुनाव में जो हुआ उसे देखते हुए कह सकता हूं ‘दाल में कुछ काला है’।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीतकर विपक्ष को तगड़ा झटका दिया। वहीँ, विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को 46 सीट पर जीत मिली। एमवीए में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट) ने 95 सीट पर चुनाव लड़कर सिर्फ 20 सीट जीतीं।
उद्धव सेना पर भारी पड़ी शिंदे सेना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को 36 सीटों पर मात दिया। शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) का 50 सीटों पर सीधा मुकाबला था, जिनमें उद्धव की शिवसेना (यूबीटी) सिर्फ 14 सीट जीत पाई।