हेमंत को चुना नेता
दरअसल, झारखंड जेएएम को 34, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4 और सीपीएम माले को 2 सीटों मिली हैं। नतीजों के बाद
विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने पहले सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब 28 नवंबर को सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।
खरगे समेत कई नेता हो सकते हैं शामिल
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, सीएम उमर अब्दुल्ला समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं।