scriptफेमस RJ Simran Singh की हुई मौत, गुरुग्राम में फ्लैट में मिलीं मृत | Famous RJ Simran Singh dies, found dead in flat in Gurugram | Patrika News
राष्ट्रीय

फेमस RJ Simran Singh की हुई मौत, गुरुग्राम में फ्लैट में मिलीं मृत

RJ simran: गुरुग्राम में जम्मू की बेहद लोकप्रिय रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत हो गई। उनका शव गुरुवार को अपने फ्लैट में फंदे पर लटकता मिला।

गुडगाँवDec 26, 2024 / 08:06 pm

Ashib Khan

RJ Simran

RJ Simran

RJ simran: गुरुग्राम में जम्मू की बेहद लोकप्रिय रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत हो गई। उनका शव गुरुवार को अपने फ्लैट में फंदे पर लटकता मिला। आरजे के साथ रहने वाले एक दोस्त ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या करने की आशंका जताई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

जम्मू की धड़कन के नाम से जानी जाती थीं

बता दें कि आरजे सिमरन अपने प्रशंसकों के बीच जम्मू की धड़कन के नाम से जानी जाती थी। इंस्टाग्राम पर करीब 7 लाख फोलोअर्स थे। उनके अकाउंट को देखने पर पता चलता है कि सिमरन ने आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को की थी। इसमें वो एक गाने पर बीच के किनारे डांस करती दिख रही हैं। 

उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, सीएम उमर अब्दुल्ला और डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने सिमरन सिंह की मौत पर शोक जताया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर लिखा कि जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सिमरन सिंह के दुखद एवं असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिन्हें आरजे सिमरन के नाम से जाना जाता था और जिन्हें प्यार से “जम्मू की धड़कन” कहा जाता था। डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस कठिन समय में सिमरन के परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Hindi News / National News / फेमस RJ Simran Singh की हुई मौत, गुरुग्राम में फ्लैट में मिलीं मृत

ट्रेंडिंग वीडियो