अपरहण कर की गई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि सतीश वाध का 9 दिसंबर को पुणे जिले में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्हें पुणे शहर के हडपसर क्षेत्र में शेवालवाड़ी चौक के पास एक कार में डाल दिया गया था और अपहरण स्थल से करीब 40 किमी दूर यवत के पास उनकी हत्या कर दी गई थी।
महिला को बुधवार को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बलकावड़े ने मामले में कहा कि बुधवार को मोहनी वाघ को गिरफ्तार किया गया, जब सबूतों से पता चला कि वह अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल थी। जांच करने पर पता चला कि महिला ने अपने पूर्व किराएदार अक्षय जावलकर से अपने पति की हत्या करने को कहा था। इसके बाद अक्षय जावलकर ने वारदात को अंजाम देने के लिए चार अन्य लोगों को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि कई वर्षों तक सतीश वाघ के यहां पर अक्षय जावलकर का परिवार किराएदार था।
पुलिस ने इन लोगों को भी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मोहनी वाघ और अक्षय जावलकर के अलावा पवन श्यामसुंदर शर्मा, नवनाथ अर्जुन गुरसाले, विकास सीताराम शिंदे और आतिश जाधव को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।