scriptArjun Ram Meghwal: मीरा बाई पर बोलकर घिरे केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मांगी माफी, वीडियो वायरल होने पर रखा अपना पक्ष | Union minister Arjun Meghwal apologizes for his statement on Meera Bai | Patrika News
बीकानेर

Arjun Ram Meghwal: मीरा बाई पर बोलकर घिरे केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मांगी माफी, वीडियो वायरल होने पर रखा अपना पक्ष

Arjun Meghwal Controversial Statement: एक कार्यक्रम में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के जीवन पर विवादस्पद बोलने का वीडियो वायरल होने पर घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार रात को अपना पक्ष रखा।

बीकानेरDec 27, 2024 / 08:48 am

Anil Prajapat

Arjun Ram Meghwal
बीकानेर। एक कार्यक्रम में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के जीवन पर विवादस्पद बोलने का वीडियो वायरल होने पर घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार रात को अपना पक्ष रखा। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो संदेश में कहा कि मीरा बाई के प्रति अनन्य भक्ति और श्रद्धाभाव है। कार्यक्रमों में मीरा के भजनों का गायन भी करते रहते है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मीरा बाई ने जनमानस के बीच भक्तिभाव का संचार किया है। उनका जीवन बचपन से ही मां मीरा से प्रेरित रहा है। भक्तिभाव में मीरा साधना के शिखर पर विराजमान है।
उन्होंने कहा कि उनके मन में मीरा के प्रति अपार श्रद्धा है। फिर भी उनके किन्हीं शब्दों से मीरा के प्रति श्रद्धा रखने वाले व्यक्तियों की भावना को ठेस पहुंची है तो वह खेद प्रगट करते हुए माफी मांगते है।

केंद्रीय मंत्री ने दिया था ये बयान

ज्ञात रहे कि सीकर में 23 दिसम्बर को धार्मिक आयोजन के दौरान अर्जुनराम मेघवाल का मीरा बाई के जीवन पर बोलने का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। कांग्रेस के नेताओं ने इसे लेकर अर्जुनराम को घेरना शुरू किया था।

पीसीसी चीफ ने की थी माफी मांगने की मांग

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बयान के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोंविंद सिहं डोटासरा ने कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा बाई को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री की अर्थहीन टिप्पणी निंदनीय है। सत्ता के घमंड में अनुचित बयानबाजी करके महान संत का अपमान करने वाले भाजपा नेता को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

खाचरियावास ने मेघवाल को बताया था घमंड़ी

वहीं, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी अर्जुन राम मेघवाल के बयान को लेकर कहा कि कानून मंत्री को बड़ा घमंड है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि घमंड तो रावण का भी नहीं चला था। कांग्रेस नेता ने अर्जुन राम मेघवाल की ओर से इतिहास में संशोधन वाली टिप्पणी को लेकर एतराज जताते हुए कहा कि आप कौन होते हैं, जो इतिहास को बदल देंगे।

Hindi News / Bikaner / Arjun Ram Meghwal: मीरा बाई पर बोलकर घिरे केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने मांगी माफी, वीडियो वायरल होने पर रखा अपना पक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो