scriptBus Accident: भटिंडा बस हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान | Bathinda Bus Accident update PM Modi expressed grief announced financial assistance 2 lakh 50000 for injured | Patrika News
राष्ट्रीय

Bus Accident: भटिंडा बस हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान

Bhatinda Bus Accident: पंजाब के भटिंडा में यात्रियों से भरी हुई एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

भटिंडाDec 28, 2024 / 09:32 am

Akash Sharma

PM Modi expressed grief over Bathinda bus accident, announced financial assistance

PM Modi expressed grief over Bathinda bus accident, announced financial assistance

Bhatinda Bus Accident: पंजाब के भटिंडा में यात्रियों से भरी हुई एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। हादसे को लेकर भटिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पार्रे ने बताया कि शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को एक तेज रफ्तार बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो वर्षीय बच्ची समेत आठ लोगों की मौत हो गई। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिस कारण ये हादसा हुआ। आठ मृतको में से पांच की पहचान हो गई है, जबकि तीन की पहचान नहीं हो पाई है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि देने का ऐलान

पंजाब के भटिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि, 18 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से सड़क हादसे के मृतकों के प्रत्येक परिवार को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ‘x’ अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब के भटिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोग

सड़क हादसा भटिंडा के कोटशमीर रोड पर उस समय हुआ। पुल से गुजर रही यात्रियों की एक बस नाले में जा गिरी। बस के गिरने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 5 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य गंभीर घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 18 यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में गिर गई। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।

Hindi News / National News / Bus Accident: भटिंडा बस हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो