script‘चुनाव आयोग, ED, CBI, पुलिस सब असहाय हो गए हैं’- अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना | Election Commission ED CBI Police become helpless Arvind Kejriwal to BJP aap delhi chuinav | Patrika News
राष्ट्रीय

‘चुनाव आयोग, ED, CBI, पुलिस सब असहाय हो गए हैं’- अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रवेश वर्मा की ओर से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में नकदी बांटने को लेकर भाजपा पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, पुलिस और आयकर जैसी सभी एजेंसियां ​​’असहाय’ हो गई हैं।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 09:04 pm

Akash Sharma

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रवेश वर्मा की ओर से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में नकदी बांटने को लेकर भाजपा पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, पुलिस और आयकर जैसी सभी एजेंसियां ​​’असहाय’ हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘अगर भाजपा ने पिछले 10 सालों में कुछ काम किया होता, तो उन्हें दिल्ली में 1100 रुपये में वोट खरीदने का सहारा नहीं लेना पड़ता। उन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली में कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ मुझे गाली दी। अब उन्हें वोट खरीदने का सहारा लेना पड़ रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। चुनाव आयोग, ED, CBI, पुलिस और आयकर जैसी सभी एजेंसियां ​​असहाय हो गई हैं। कोई भी एजेंसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।’

दिल्ली सीएम ने भाजपा पर पैसे बांटने का लगाया आरोप

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में दो योजनाओं के लिए आम आदमी पार्टी की पंजीकरण प्रक्रिया को अस्वीकार करने के लिए जारी किए गए नोटिस के बाद, मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं। आतिशी ने दावा किया कि भाजपा नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उनके सरकारी आवास पर पैसे बांटते हुए पकड़ा गया।

मैं ED और CBI को सूचित करना चाहती हूं कि…- आतिशी

आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भाजपा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोटर कार्ड चेक करके उन्हें पैसे बांट रही है, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं। आज प्रवेश वर्मा को उनके सरकारी आवास पर पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जो उन्हें सांसद के तौर पर मिले थे। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न झुग्गियों की महिलाओं को वहां बुलाया गया और एक लिफाफे में 1,100 रुपये दिए गए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि वर्मा के घर में करोड़ों रुपये हैं और चुनाव आयोग से ईडी और दिल्ली पुलिस को वर्मा के सरकारी आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैं ED और CBI को सूचित करना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करती हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस उनके आधिकारिक आवास पर छापा मारे और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे।’

Hindi News / National News / ‘चुनाव आयोग, ED, CBI, पुलिस सब असहाय हो गए हैं’- अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो