scriptबरेली में किसान की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़ | Patrika News
बरेली

बरेली में किसान की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़

भोजीपुरा के गांव भोला मानपुर में एक 62 वर्षीय किसान बिहारीलाल गंगवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनका शव पास की देवरनिया नदी में फेंक दिया गया।

बरेलीOct 30, 2024 / 04:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा के गांव भोला मानपुर में एक 62 वर्षीय किसान बिहारीलाल गंगवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनका शव पास की देवरनिया नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार रात को हुई घटना

घटना मंगलवार रात की है जब बिहारीलाल अपने खेतों में पानी लगाने और उनकी रखवाली के लिए रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिवार वालों को चिंता हुई और वे उन्हें खोजने खेत की ओर गए। वहां खून के निशान देखकर उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित कर खोजबीन जारी रखी। कुछ देर बाद ही पास की देवरनिया नदी में बिहारीलाल का शव मिला। उनके सिर में गोली मारी गई थी, और उनका एक हाथ कलाई के पास से गंभीर रूप से घायल था।

भोजीपुरा पुलिस कर रही जांच पड़ताल

भोजीपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। परिवार ने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है, जबकि पुलिस हर संभव कोण से मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक गोली मारने की पुष्टि नहीं हुई है। हत्या के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में किसान की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़

ट्रेंडिंग वीडियो