scriptराइस मिलर ने किया मुकदमे में खेल, डुप्लीकेट संतोष टंडन समेत एग्रीमेंट के पार्टनरों पर भी करवा दी एफआईआर | Patrika News
बरेली

राइस मिलर ने किया मुकदमे में खेल, डुप्लीकेट संतोष टंडन समेत एग्रीमेंट के पार्टनरों पर भी करवा दी एफआईआर

करोड़ों की जमीन के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के पैंतरे भी अजब गजब हैं। मृतक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर एग्रीमेंट कराने के मुकदमे के आरोपी राइस मिलर की ओर से भी पुलिस ने दूसरा मुकदमा दर्ज किया है।

बरेलीNov 25, 2024 / 07:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। करोड़ों की जमीन के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के पैंतरे भी अजब गजब हैं। मृतक की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर एग्रीमेंट कराने के मुकदमे के आरोपी राइस मिलर की ओर से भी पुलिस ने दूसरा मुकदमा दर्ज किया है। अब इज्जतनगर थाने में एक ही मामले के दो मुकदमे दर्ज हो गये हैं। दोनों मुकदमों के विवेचक भी अलग अलग हैं। खास बात यह है कि राइस मिलर ने जिन लोगों के साथ मिलकर जमीन का एग्रीमेंट कराया था। जमीन के सौदे में उन्हें पार्टनर बनाया था। खुद की गर्दन बचाने के लिये अब उन पार्टनर के खिलाफ अपनी ओर से भी मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

एसएसपी के आदेश पर ही हुई दूसरी एफआईआर

पीलीभीत के मोहल्ला डोरीलाल के रहने वाले हनुमान राइस मिल के मालिक अर्पित अग्रवाल की ओर से सीबीगंज के मथुरापुर निवासी बब्लू कश्यप, सीबीगंज के तिलियापुर निवासी ख्वाजुद्दीन, इज्जतनगर में करमपुर चौधरी निवासी नन्हें अहमद, शाही के धनेली निवासी नरवीर वर्मा, पीलीभीत के बीसलपुर निवासी अंकुर जैसवार, शाहजंहापुर निवासी पुरुषोत्तम गंगवार, पीलीभीत के बीसलपुर निवासी राजकुमार और डुप्लीकेट संतोष कुमार टंडन के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें अंकुर, पुरुषोत्तम, राजकुमार अर्पित के जमीन के सौदे वाले एग्रीमेंट में पार्टनर हैं।

50 लाख रुपये ले चुका है डुप्लीकेट संतोष टंडन

राइस मिलर अर्पित अग्रवाल ने दावा किया है कि नकली संतोष टंडन के पास अब तक उनके 50 लाख रुपये पहुंच चुके हैं। पैसे वापस करने की बात करने पर नकली संतोष कुमार टंडन ने कहा मैं तो संतोष टंडन हूं तुम अपना बैनामा कराओ। राइस मिलर को जब पता लगा कि असली संतोष टंडन की मौत हो चुकी है। जिस पर वह नकली संतोष टंडन को लेकर कचहरी पहुंचे। कार्रवाई के डर से उन्होंने अपना एग्रीमेंट कैंसिल करवाया। इसके बाद संतोष टंडन फरार हो गया, वह फरार हुआ या उसे फरार कराया गया। ये जांच का विषय हो सकता है। बहरहाल अब एसएसपी के आदेश पर अर्पित अग्रवाल की ओर से इसी मामले में दूसरा मुकदमा इज्जतनगर थाने में दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bareilly / राइस मिलर ने किया मुकदमे में खेल, डुप्लीकेट संतोष टंडन समेत एग्रीमेंट के पार्टनरों पर भी करवा दी एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो