संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा करेंगे शुरू
बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि 26 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2026 तक ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ शुरू करेंगे। हर राज्य में यह यात्रा होगी और सभी वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे। इसमें संविधान को लेकर, आर्थिक व्यवस्था को लेकर, लोकतंत्र को लेकर, इलेक्शन को लेकर और अडानी को लेकर सभी मुद्दे इसमें शामिल होंगे। जैसा हम मानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को ‘संजीवनी’ मिली और हमारे राजनीति में ये एक परिवर्तनकारी क्षण था उसके बाद ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ हुआ और अब एक साल के लिए ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ होगा। जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली करेंगे आयोजित
कांग्रेस नेता रमेश ने आगे कहा कि बेलगावी में कल हम जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली आयोजित करेंगे, फिर इसे आगे तक ले जाएंगे। इसके बाद एक साल के लिए संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने आप के अल्टीमेटम पर कहा कि हमें इंडिया ब्लॉक की फिक्र है। हम इंडिया गठबंधन के हिमायती हैं। बता दें कि गुरुवार को आप ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर
अजय माकन (Ajay Maken) पर कांग्रेस कोई एक्शन नहीं लेती है तो वह इंडिया गठबंधन में शामिल दूसरे दलों से कांग्रेस को बाहर निकालने की मांग करेंगे।
राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि बेलगावी में हुई विस्तारित CWC की ‘नव सत्याग्रह’ बैठक में हमारा नव संकल्प – संविधान की रक्षा के लिए हम संगठित हैं, संकल्पित हैं, समर्पित हैं!