scriptबेटियों को पिता की संपत्ति से नहीं किया जा सकता है बेदखल, 43 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आया हाईकोर्ट का फैसला | Daughters cannot be deprived of father property says Jammu Kashmir and Ladakh High Court | Patrika News
राष्ट्रीय

बेटियों को पिता की संपत्ति से नहीं किया जा सकता है बेदखल, 43 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आया हाईकोर्ट का फैसला

जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने कहा है कि इस्लामिक कानून के अनुसार मुस्लिम बेटी को उसके पिता की संपत्ति से किसी भी कारण से वंचित नहीं किया जा सकता।

जम्मूDec 27, 2024 / 09:46 am

Shaitan Prajapat

Jammu Kashmir and Ladakh High Court: जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने कहा है कि इस्लामिक कानून के अनुसार मुस्लिम बेटी को उसके पिता की संपत्ति से किसी भी कारण से वंचित नहीं किया जा सकता। कुरान भी पहले महिला और फिर पुरुष को वारिस होने का अधिकार प्रदान करती है। हाईकोर्ट ने 43 साल पुराने एक मामले में महिला को संपत्ति में हिस्सा दिए जाने का आदेश दिया।

महिला को हिस्सा देने का दिया आदेश कुरान में भी जिक्र: हाईकोर्ट

न्यायमूर्ति विनोद चटर्जी कौल की पीठ ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता मुस्लिम हैं। वे रोजमर्रा के जीवन में इस्लामिक रीतियों नमाज, हज, जकात आदि का पालन करते हैं। जब बात बेटी को संपत्ति का हिस्सा देने की आती है तो कुछ लोग इसे परंपरा का बहाना बनाकर नकारते हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान के सूरह अन-निसा में वर्णित बेटियों के उत्तराधिकार के अधिकार अपरिवर्तनीय हैं। उन्हें बिना किसी देरी या पूर्वाग्रह बरकरार रखा जाना चाहिए। इस मामले में कोई भी बहाना महिला का अधिकार छीनने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित राजस्व अधिकारियों को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश का पालन करना चाहिए था, जिसे उन्होंने नकार दिया था। कोर्ट ने आदेश में कहा कि डिवीजन बेंच के आदेश के अनुसार महिला के बच्चों को उनकी मां की हिस्सेदारी दी जाए। इसे तीन महीने के भीतर लागू किया जाए।
यह भी पढ़ें

Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के वो 5 बड़े फैसले, जिनसे बदली भारत की अर्थव्यवस्था और तकदीर


43 साल लंबी लड़ाई

मुनव्वर गनई की बेटी मुख्ती ने करीब 43 साल पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत पिता की संपत्ति के एक तिहाई हिस्से पर हक जताते हुए मुकदमा दायर किया था। इसे तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया। इस दौरान मुख्ती का निधन हो गया। उसके बच्चों ने हिस्सेदारी को लेकर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। डिवीजन बेंच में 1996 में मुख्ती के उत्तराधिकार की पुष्टि की, लेकिन राजस्व अधिकारियों और सेंटलमेंट कमिश्नर ने डिवीजन बेंच के फैसले की अनदेखी करते हुए मुख्ती को विरासत से बाहर कर दिया। इस पर मुख्ती के बच्चे हाईकोर्ट पहुंचे।

Hindi News / National News / बेटियों को पिता की संपत्ति से नहीं किया जा सकता है बेदखल, 43 साल की कानूनी लड़ाई के बाद आया हाईकोर्ट का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो