पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
अफसर अली ने बताया कि 2006 में उनकी शादी रूबी खान से हुई थी। शुरुआती कुछ साल सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू कर दिया। पिछले 18 वर्षों में वह 25 बार घर छोड़कर अपने मायके चली गई और हर बार झूठे आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराती रही।बेटी की कस्टडी और हालिया घटना
अफसर अली के तीन बच्चे हैं: अरमान, अलीना, और अनमता। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश से उनकी पत्नी ने अलीना की कस्टडी ले ली थी। लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है।पत्नी के आरोप और अफसर की मांग
अफसर का कहना है कि उनकी पत्नी हर बार नई समस्याएं खड़ी कर देती है और झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर करती है। उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई कि उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा,“शिकायत के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपों की सत्यता की पुष्टि के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”