चारों अभियंताओं का निलंबित होना तय
बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे तीन युवकों की कार रविवार तड़के अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। ये लोग गूगल मैप से रास्ता देखते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए। पुल की एप्रोच रोड पिछले एक साल से ज्यादा समय से कटी हुई हैए जिससे पुल आधा बना खड़ा है। यह जानते हुए भी कि अगर इस पुल से कोई गुजरेगा तो हादसा हो जाएगा। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यहां कोई सतर्कता नहीं बरती।
गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक भी आए लपेटे में
नायब तहसीलदार की तरफ से दी गई तहरीर में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों वाले कालम में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप का नाम नहीं लिखा है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की तरफ से बनाई गई दीवार को तोड़ने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नहीं लगाए गए अवरोधक
पुल की सड़क के दोनों ओर मजबूत अवरोधकए बैरिकेडिंगए रिफलेक्टर बोर्ड व सड़क के कटे होने का कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगवाया। पुल के रास्ते को महज एक पतली दीवार से बंद कर दिया, जिसे अज्ञात लोगों ने पहले ही तोड़ दिया था।