हिंसा करने वाले 43 लोगों को चिन्हित कर भेजा जाएगा नोटिस, जांच के बाद होगी वसूली- देखें वीडियाे
इस दौरान बड़ौत विधायक केपी मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया गया है। उससे पूरे देश के प्रदेश के सभी लोगों को लाभ होगा। सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाये। जनजन तक जल की पूर्ति की जाए । साथ ही साथ किसानों के लिए भी शुभारम्भ की गई योजना से सभी किसानों को लाभ होगा। वही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो देश में हंगामा और बवाल हुआ। उसके लिए विधायक जी ने विपक्षियों को जिम्मेदार ठहराया है और उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बोलते हुए कहा है कि सरकार के इस फैसले से किसी को भी अपमानित नहीं किया जाएगा। सभी को सम्मान मिलेगा और विपक्ष पार्टियो के कुछ लोग है, जो आपसी भाईचारे को कम करने और आपस मे मतभेद कराने का काम कर रहे है। अफवाहों का दौर है इसीलिए विपक्ष हमारे इस भाईचारे को खत्म चाहता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संयम से काम ले और पूरे प्रकरण को समझे बेवजह किसी भी अफवाह पर न जाये।