Weather Update : दिन में गुनगुनी धूप और रात में कड़ाके की ठंड, जानें- अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
Sultanpur Weather Update : आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने अगले 24 घण्टों में पछुआ हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होने और कोहरा पड़ने की पूर्वानुमान जारी किया है
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पछुआ हवायें चलने का अलर्ट जारी किया है
पत्रिका न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर. Sultanpur weather update . पिछले 4 दिनों से दिन में हो रही गुनगुनी धूप ने लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भले ही दी हो, लेकिन रात, सुबह और शाम की ठंड ने लोगों को कोई राहत नहीं दी है। जिले में बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने से शाम होते ही गलन बढ़ जाती है। पिछले तीन दिनों से ठंड में कोई कमी नहीं आई है, लेकिन मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह आसमान एकदम साफ था। सुबह से गुनगुनी धूप होने से लोग अपने अपने कामों में लगे रहे और शाम होते ही ठंड ने जोर पकड़ा तो लोग अपने घरों में दुबक गए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पछुआ हवायें चलने का अलर्ट जारी किया है।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था । पछुआ हवा 4:2 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलती रही। उन्होंने कहा कि अगले 24 घण्टों में पछुआ हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होगा और कोहरा पड़ने की संभावना है।
फसलों को फायदा आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरआर सिंह ने बताया कि दिन में धूप निकलने से फसलों को बड़ा फायदा हो रहा है। धूप होने से पौधों में कल्ले आएंगे और फूल तेजी के साथ विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि धूप के साथ ठंड पड़ने से समशीतोष्ण वातावरण तैयार हो रहा है जो मानव जीवन और फसलों के लिए आवश्यक है।