scriptMaharashtra Election: कन्नड़ सीट पर पति-पत्नी हैं आमने-सामने, रैली में शिवसेना प्रत्याशी संजना जाधव रोई, बताया सुसराल में कैसा होता था व्यवहार | Maharashtra Election: Shiv Sena candidate Sanjana Jadhav cried in the rally, told how she was treated in her in-laws' house | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra Election: कन्नड़ सीट पर पति-पत्नी हैं आमने-सामने, रैली में शिवसेना प्रत्याशी संजना जाधव रोई, बताया सुसराल में कैसा होता था व्यवहार

Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना प्रत्याशी संजना जाधव एक सभा को संबोधित करते हुए रोती हुई नजर आई। इस दौरान उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अपने पति हर्षवर्धन पर गंभीर आरोप लगाए।

मुंबईNov 18, 2024 / 06:02 pm

Ashib Khan

Maharashtra Election: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों (Maharashtra Election)पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। महाराष्ट्र में एक सीट ऐसी है जिसपर पति-पत्नी आमने-सामने है। वह सीट है कन्नड़ विधानसभा सीट। इस सीट पर एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से प्रत्याशी संजना जाधव चुनाव लड़ रही है वहीं इनके सामने पति हर्षवर्धन जाधव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है। बता दें कि संजना बीजेपी के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) की बेटी हैं। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना प्रत्याशी संजना जाधव एक सभा को संबोधित कर रही थी। इसी दौरान वह रोती हुई नजर आई। उन्होंने अपने पति हर्षवर्धन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है। 

संजना ने कही ये बातें

संजना जाधव ने कहा कि रावसाहेब दानवे इसलिए चुप रहे, क्योंकि वे एक बेटी के पिता हैं। संजना ने कहा कि हर्षवर्धन से शादी करने के बाद उसे बहुत दुख हुआ और शादी के एक महीने बाद वह घर आ गई। पिता ने कहा था कि बच्चा पैदा होने के बाद आदमी सुधर जाएगा। लेकिन वो तब भी नहीं सुधरा। एक बच्चा होने के बाद मेरे पिता ने कहा था कि आदमी चालीस की उम्र में बेहतर हो जाता है। चालीस साल का होने के बाद भी उसमें सुधार नहीं आया। 

‘मेरे पिता पर आरोप लगाए गए’

संजना ने आगे कहा कि आपको पता है मेरी जगह किसे लाया गया। यह कहकर वह फूट-फूटकर रोने लगीं। संजना ने कहा कि मैंने जो कुछ सहा उसका मुझे कोई इनाम नहीं मिला। मेरे पिता पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए। हमने सह लिया क्योंकि एक बेटी के पिता को इसे सहना पड़ता है। अगर वह एक बेटे के पिता होते तो सड़क पर उतर आते। संजना के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

20 नवंबर को होगा मतदान 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में जोरदार टक्कर है। जहां एक तरफ महायुति अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है। महायुति में एकनाश शिंदे वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी है वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी है।

Hindi News / National News / Maharashtra Election: कन्नड़ सीट पर पति-पत्नी हैं आमने-सामने, रैली में शिवसेना प्रत्याशी संजना जाधव रोई, बताया सुसराल में कैसा होता था व्यवहार

ट्रेंडिंग वीडियो