scriptDelhi Office Timing Change: सरकारी ऑफिसों की बदली टाइमिंग, 28 फरवरी तक लागू रहेगा आदेश | Delhi govt Office Timing Change mcd grap MCD 8 30 AM to 5PM Offices under Government of NCT of Delhi GNCTD 10AM to 6 30 PM | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Office Timing Change: सरकारी ऑफिसों की बदली टाइमिंग, 28 फरवरी तक लागू रहेगा आदेश

Delhi Pollution AQI: सर्दियों के महीनों के दौरान दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत दिल्ली LG ने कार्यालयों के समय में चेजेंस का निर्देश दिया है।

नई दिल्लीNov 18, 2024 / 06:40 pm

Akash Sharma

Delhi Office Timing Change

Delhi Office Timing Change

Delhi Pollution AQI: सर्दियों के महीनों के दौरान दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत दिल्ली LG ने अलग-अलग कार्यालयों के समय में चेजेंस का निर्देश दिया है। कार्यालयों की टाइमिंग में ये बदलाव 28 फरवरी 2025 तक NCT दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के तहत सभी कार्यालयों में प्रभावी होगा।

देखें नई टाइमिंग

बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर दिल्ली में लागू GRAP नियमों के तहत दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के संचालन के लिए अलग-अलग समय की घोषणा की है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार दिल्ली नगर निगम (MCD) के तहत कार्यालय: सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक। एनसीटी दिल्ली सरकार (GNCDT) के तहत कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहेगा। ये बदलवा 28 फरवरी 2025 तक मान्य रहेंगे।

Hindi News / National News / Delhi Office Timing Change: सरकारी ऑफिसों की बदली टाइमिंग, 28 फरवरी तक लागू रहेगा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो