अमित शाह के इस्तीफे को लेकर कही ये बात
अंबेडकर मुद्दे को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। पूरा विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है। जहां तक बात बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किसने सम्मान दिया और किसने अपमान किया, तो यह बड़ी कहानी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं एक ही बात पूछना चाहता हूं कि आज जो उनके सम्मान की बात कर रहे हैं, नेहरू और इंदिरा गांधी ने भारत रत्न ले लिया तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को क्यों नहीं दिया गया? कांग्रेस की सरकार जाने के बाद भारत रत्न दिया गया। इसी बात से ये सब समझ सकते हैं कि किसने सम्मान दिया और किसने अपमानित किया।
NDA में कोई मनमुटाव नहीं
NDA में मनमुटाव की बात को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए के सारे नेताओं ने साफ कर दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं है। आज ही हम लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मिले हैं। वहीं तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वे भविष्यवक्ता हैं क्या कि वे भविष्य की बातें जानते हैं। उनको कोई चलाता था, क्योंकि उनको अनुभव नहीं था। वे पिता के नाम पर आए थे, इस कारण उन्हें कोई चलाता था।