scriptRajasthan SI Paper Leak: एसआई भर्ती 2021 पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश | SI Recruitment Exam 2021 case on rajasthan high court | Patrika News
जयपुर

Rajasthan SI Paper Leak: एसआई भर्ती 2021 पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ा आदेश दिया हैं। हाईकोर्ट ने प्रशिक्षु थानेदार की पोस्टिंग और पासिंग आउट परेड पर रोक लगा दी है।

जयपुरNov 18, 2024 / 08:36 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। हाईकोर्ट ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पेपरलीक होने के मामले पर सोमवार को जवाब के लिए नोटिस जारी करने और भर्ती से संबंधित आगे की प्रक्रिया पर फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने सोमवार को भर्ती पर जवाब के लिए प्रमुख गृह सचिव के जरिए राज्य सरकार, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सचिव, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अतिरिक्त महानिदेशक व दो प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया। कोर्ट अब इस मामले पर शुक्रवार को फिर सुनवाई करेगा। उधर, पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, लेकिन यथास्थिति के आदेश से फिलहाल परीक्षा, पासिंग आउट परेड़ सहित आगे की पोस्टिंग प्रक्रिया अटक गई है।
न्यायाधीश समीर जैन ने इस मामले में कैलाश चंद शर्मा व 24 अन्य की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। अधिवक्ता हरेन्द्र नील ने कोर्ट को बताया कि एसआई भर्ती-2021 के अंतर्गत 2021 में 13 से 19 सितम्बर के बीच परीक्षा आयोजित की गई, जिसका पेपरलीक हो गया और इस मामले में कई प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। याचिका में कहा कि परीक्षा में भारी गडबडी के कारण इसे अवैध घोषित कर भर्ती को रद्द किया जाए और भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराई जाए।
एसओजी जांच को मॉनिटर करने, एसओजी की जांच रिपोर्ट तलब करने और भर्ती में शामिल अब उम्रपार हो चुके अभ्यर्थियों को आयु में छूट देने का आग्रह भी किया गया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता भुवनेश शर्मा से कहा कि सरकारी पक्ष का जवाब दिलाया जाए। याचिका में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे प्रशिक्षु एसआई देवेश राइका व जेल में बंद प्रशिक्षु एसआई नरेश कुमार भी पक्षकार है, जिनसे भी जवाब मांगा गया है।

पोस्टिंग के आगे यह प्रक्रिया होनी थी

भर्ती में चयनित उपनिरीक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका और आने वाले दिनों में परीक्षा होनी थी। इसके बाद पासिंग आउट परेड़ और फील्ड पोस्टिंग दिए जाने थे।
यह भी पढ़ें
 

क्या SI भर्ती नहीं होगी रद्द? पेपर लीक के मास्टरमाइंड विदेश में, SOG जांच भी पड़ी धीमी

मंत्रिमंडल कमेटी की रिपोर्ट पर होना है निर्णय

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले को लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल के नेतृत्व में बनी 6 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय कमेटी पिछले माह मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप चुकी। बताया जाता है कि रिपोर्ट में भर्ती परीक्षा रद्द कर इसमें शामिल अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने पर जोर दिया गया है, जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे। कमेटी में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर,सुमित गोदारा, बाबूलाल खराड़ी, जवाहर सिंह बेढ़म, मंजू बाघमार भी सदस्य रहे।

859 पदों पर चयन, एसओजी के पास जांच

इस भर्ती के जरिए 859 पदों पर चयन किया गया। भर्ती प्रकरण की जांच एसओजी में एंटी चीटिंग सैल कर रही है और करीब चयनित 50 उपनिरीक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं। पेपरलीक गिरोह के 36 सदस्य, प्रशिक्षु थानेदारों के परिजन, डमी अभ्यर्थी व अन्य लोग भी गिरफ्तार हो चुके। इसके अलावा एसओजी को सात प्रशिक्षु थानेदारों की तलाश है और 300 प्रशिक्षु थानेदारों की भूमिका की अभी जांच की जानी है। इस मामले में आरपीएससी के एक वर्तमान व एक पूर्व सदस्य भी गिरफ्तार हो चुके, वहीं मुख्य वांटेड यूनिक भांभू व सुरेश ढाका विदेश भाग गए और गिरोह के अनेक सदस्य भूमिगत हैं। आरोप है कि हरियाणा के एक गिरोह ने भी पेपर परीक्षार्थियों तक पहुंचाया, इस गिरोह के सदस्य भी अब पकड़ में नहीं आए हैं। लेकिन गैंग पकड़ में नहीं आ सकी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan SI Paper Leak: एसआई भर्ती 2021 पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो