तूफान से कई पेड़ धराशायी जिले में दोपहर बाद करीब दो बजे आये तूफान से कई पेड़ और बिजली के खम्भे धराशायी हो गए। बिजली गुल हो गई। धूल भरी आंधी तूफान आने के समय धूल इतनी ज्यादा थी कि कहीं कुछ दिखाई नहीं दे रहा था । कुछ ही देर बाद तूफान के साथ तेज बारिश होने लगी। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने अभी 25 मई तक मौसम में किसी परिवर्तन की संभावना से इंकार किया है।
25 मई तक बारिश का अलर्ट मौसम के जानकार डॉ जेपी तिवारी ने बताया कि अभी 25 मई तक आसमान में बादल छाए रहने और गरज चमक के बाद कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है । इस बीच लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी के ऊपर बन रहे सरकुलेशन से 23 मई को जमकर बारिश हुई। इसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर भी राजधानी और आसपास के जिलों पर पड़ेगा। इससे अगला सप्ताह गर्मी से राहत भरा होगा। लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पहले तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर सरकुलेशन से राज्य के कई जिलों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभों के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का मौसम बदलेगा।