आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आरके आनंद ने बताया कि अभी और कुछ दिन बदली और बारिश का मौसम बरकरार रहेगा। डॉ आनंद ने 15 से 18 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
यूपी में मॉनसून की दस्तक, लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश
धान की खेती के लिए बारिश वरदान
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मृदा विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरआर सिंह ने बताया कि अभी 48 घंटे तक मौसम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब तक हुई बरसात धान की खेती के लिये वरदान साबित होगी। ऐसे में ऐसे किसानों को जिन्होंने धान की लंबी अवधि की प्रजातियों की धान की नर्सरी डाली है और इस समय नर्सरी 25 दिन से अधिक की हो गई है, उन्हें बारिश का लाभ उठाकर रोपाई प्रारंभ करने की सलाह दी है।
मानसून की पहली बारिश ने पालिका परिषद के तमाम दावों की पोल खोल दी है। जगह-जगह बंद नालियों से शहर की सड़कों और मोहल्लों गलियों में जलभराव पैदा हो गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और जल भराव से आवागमन भी काफी हद तक बाधित रहा। जलभराव और कीचड़ के चलते गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। इन हालात में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।