सुलतानपुर में दो दिनों से बारिश के कारण शहर में पानी-पानी है। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और बारिश का अनुमान लगाया है। जिले के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. जे पी तिवारी ने कहा है कि जिले में आगामी दो दिनों में तेज बारिश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी भारी बरसात की संभावना है। मौसम विभाग से की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि इस बीच हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की संभावना है।
पानी-पानी हुआ शहर
बेमौसम बरसात ने सुलतानपुर में गोमती नगर के पीछे कस्बा में जलभराव ने नगरपालिका की पोल खोल दी। कस्बे के लगभग 10 घरों में पानी के अंदर तक घुस गया है। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। वहीं, लखनऊ के कई इलाकों में भी पानी भर गया।
किसानों को पहुंचेगा लाभ
मानसून के सक्रिय होने से गन्ना, केला और आम की फसल को फायदा पहुंचेगा। धान की नर्सरी की अगेती खेती किसान कर सकेंगे। लेकिन, मेंथा की फसल को नुकसान पहुंचेगा।