सुल्तानपुर जिले को अमृत महोत्सव के अंतर्गत चयनित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से नगर के सौन्दर्यकरण व फुटपाथ के दुकानदारों के लिए नए बाजार की स्थापना हो जाएगी। नगर में अधूरे पड़े 27 पार्को का निर्माण पूरा हो जाएगा। अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 75 बंदे भारत हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन व सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के प्रवेश के प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि इससे नए भारत का निर्माण होगा।
ये भी पढ़ें- जमीनी विवाद को पूरी तरह खत्म करने वाले ग्राम प्रधानों को देंगे पुरस्कार: मेनका गांधी सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी ने आवास पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।