scriptत्याेहार पर लोगों के लिए मुसीबत बना पंजाब में चल रहा किसानों का आंदोलन | Protest of farmers going on in Punjab became a problem for people | Patrika News
सहारनपुर

त्याेहार पर लोगों के लिए मुसीबत बना पंजाब में चल रहा किसानों का आंदोलन

Highlights

त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी किसान आंदोलन की वजह से हुई प्रभावित
रेलवे की कोशिशें नाकाम दिवाली पर घर जाने के लिए लोग परेशान

सहारनपुरNov 13, 2020 / 02:48 pm

shivmani tyagi

train.jpg

train

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) पंजाब ( Punjab ) में चल रहा किसानों का आंदोलन ( Protest of Farmers ) त्योहारी सीजन में लोगों के लिए परेशानी का सबब ( problem for people ) बन गया है। इसका कारण यह है कि जिन ट्रेनों को रेलवे ने स्पेशल ट्रेन बनाकर त्योहार के समय चलाने की कोशिश की थी वह ट्रेन अभी इस आंदोलन की भेंट चढ़ गई। आंदोलन की वजह से ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से उन लोगों को खासी परेशानी हुई है जो त्योहारी सीजन पर ट्रेन के माध्यम से अपने घरों को लौटने की कोशिश कर रहे थे। अब ऐसे लोगों को सड़क और दूसरे साधन घर जाने के लिए ढूंड रहे हैं। अन्य साधन ना मिलने की वजह से काफी ऐसे लोग हैं जो अपने घरों को ही नहीं लौट पाए।

त्योहार पर भी पटरी पर नहीं लाैटी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या 04624 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04623 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 02054 हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 02053 अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04656 फिरोजपुर पटना स्पेशल
ट्रेन संख्या 04655 पटना फिरोजपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 02231 लखनऊ चंडीगढ़ स्पेशल
ट्रेन संख्या 02232 चंडीगढ़ लखनऊ स्पेशल
ट्रेन संख्या 04888 ऋषिकेश बाड़मेर स्पेशल
ट्रेन संख्या 04998 भटिंडा वाराणसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04924 चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 02587 गोरखपुर जम्मू तवी स्पेशल
ट्रेन संख्या 05097 भागलपुर जम्मू तवी स्पेशल
ट्रेन संख्या 03255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ स्पेशल

Hindi News / Saharanpur / त्याेहार पर लोगों के लिए मुसीबत बना पंजाब में चल रहा किसानों का आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो