scriptरजिस्ट्री के ऑनलाइन सिस्टम में दलाली का खेल होगा बंद, विभाग ने किए छह बदलाव | brokerage game will be closed in the online system of the registry | Patrika News
रायपुर

रजिस्ट्री के ऑनलाइन सिस्टम में दलाली का खेल होगा बंद, विभाग ने किए छह बदलाव

ई-पंजीयन प्रणाली में अप्वांइमेंट ज्यादा हो रहा है, लेकिन दस्तावेज की रजिस्ट्री कम हो रही है। इससे कई लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से अप्वांइमेंट बुक कराकर दलाली करने का ख्ख्खुलासा हुआ। दलालों द्वारा बुकिंग फुल करने के लिए एक दस्तावेज के लिए एक से अधिक बार अप्वांइमेंट ले लिया जाता था, जिससे जरूरतमंद को अप्वांइमेंट नहीं मिल पा रहा था।

रायपुरOct 11, 2020 / 03:45 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. फर्जी अप्वांइमेंट लेकर रजिस्ट्री के लिए उपस्थित नहीं होने वालों को अब पंद्रह दिन के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा अब अप्वांइमेंट पोर्टल ख्खुलने का समय भी विभ्भाग ने तय करके सुबह 8 बजे कर कर दिया है।

रजिस्ट्री में चल रहे अप्वांइमेंट बिक्री के खेल को बंद करने के लिए विभाग ने 6 बदलाव किए हैं। पत्रिका ने अभ्भियान चलाकर इस प्रदेशभर के रजिस्ट्री कार्यालयों में चल रहे फर्जीवाडे़ के ख्खेल को उजागर किया था। पत्रिका के खुलासे के बाद विभ्भाग ने पाया कि कुछ लोग फर्जी तरीके से अप्वांइमेंट बुक कर रहे हैं।

गैंगरेप मामले को रफा-दफा करने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी निलम्बित, दो नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

ई-पंजीयन प्रणाली में अप्वांइमेंट ज्यादा हो रहा है, लेकिन दस्तावेज की रजिस्ट्री कम हो रही है। इससे कई लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से अप्वांइमेंट बुक कराकर दलाली करने का ख्ख्खुलासा हुआ। दलालों द्वारा बुकिंग फुल करने के लिए एक दस्तावेज के लिए एक से अधिक बार अप्वांइमेंट ले लिया जाता था, जिससे जरूरतमंद को अप्वांइमेंट नहीं मिल पा रहा था। इसे रोकने के लिए जरूरी बदलाव ऑनलाइन सिस्टम में किए गए हैं।

रह गई यह कमियां

विभ्भाग ने बीते दो सप्ताह की हुई फर्जी अप्वांइमेंट को रिजेक्ट नहीं किया गया है। दलालों ने अगले 23 तारीख्ख तक की बुकिंग फुल कर दी है। इसमें यह कार्रवाई जरूर की गई है कि एेसे लोगों को आगामी 115 दिनों के लिए बैन कर दिया गया है।

अब अप्वाइंमेंट पोर्टल में यह की गई व्यवस्था

– विक्रय पत्र के मामले में पक्षकार द्वारा अप्वांइमेंट बुक करते समय एक वैध, ई-स्टाम्प नंबर, ई-स्टांप की राशि और प्रतिफल की राशि अनिवार्य रूप से प्रविष्टि करवाया जा रहा है।

– सिस्टम में यह चेक करने की व्यवस्था की गई है कि ई-स्टांप की राशि प्रतिफल की राशि का कम से कम 5 प्रतिशत हो। यदि पक्षकार उससे कम राशि का ई-स्टांप इंटर करता है, तो उन्हें इरर मेसेज दिया जाता है कि कम से कम प्रतिफल राशि के 5 प्रतिशत राशि के ई-स्टांप की प्रविष्टि करने पर ही अप्वांइमेंट बुक होगा।

– किसी पक्षकार द्वारा किसी ई-स्टांप के आधार पर अप्वांइमेंट प्राप्त किया जाता है और उस दिन पंजीयन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है, तो आगामी 15 दिवस के बाद ही उनका अगला अप्वांइमेंट स्वीकार किया जा रहा है।

– अप्वाइंटमेंट आगामी 15 दिवस के लिए किया जा रहा है।

– अप्वाइंटमेंट पोर्टल में सुबह 8 बजे के प्रारंभ करके तब तक अप्वाइंटमेंट मिलेगा, जब तक आगामी 15 दिवस के अप्वांइमेंट पुर्णत भर न जाए।

लागतार मिल रही शिकायतों के बाद जरूरी बदलाव किए गए हैं। इससे विभाग में चल रही अनियमित गतिविधियों पर रोक लगेगी। आम लोगों को इसका लाभ्भ मिलेगा।

-धर्मेश साहू, महानिरीक्षक, पंजीयक

ये भी पढ़ें: 13 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस, यूपी- बिहार के यात्रियों को होगा फायदा

Hindi News / Raipur / रजिस्ट्री के ऑनलाइन सिस्टम में दलाली का खेल होगा बंद, विभाग ने किए छह बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो