scriptCG HighCourt: कोरोना काल में पैरोल पर छूटे 70 कैदी वापस नहीं लौटे, हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश | 70 prisoners released on parole during Corona period did not return | Patrika News
रायपुर

CG HighCourt: कोरोना काल में पैरोल पर छूटे 70 कैदी वापस नहीं लौटे, हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश

CG HighCourt: हाईकोर्ट के आदेश का परिपालन करने डीजीपी ने 23 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चला कर डेली बेसिस पर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं।

रायपुरNov 19, 2024 / 12:50 pm

Love Sonkar

CG HighCourt

CG HighCourt

CG High Court: कोरोना काल में पैरोल पर छूटे कैदियों के जेल वापस नहीं लौटने पर हाईकोर्ट ने डीजी जेल से एक बार फिर शपथ पत्र पर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। मामले की सोमवार को सुनवाई के दौरान डीजी जेल की ओर से जानकारी दी गई कि 83 कैदी पैरोल से नहीं लौटे थे। जिनमें 10 को गिरफ्तार कर लिया गया। 3 की मृत्यु हो गई है। अभी भी 70 कैदी पैरोल से छूटने के बाद वापस नहीं लौटे हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: फिर एक कैदी की गई जान, सेंट्रल जेल यह दूसरी मौत, बेटे का रायपुर में चल रहा इलाज

शासन की ओर से अधिवक्ता ने हाईकोर्ट द्वारा 30 सितंबर को जारी आदेश के परिपालन की जानकारी दी। इसमें डीजी जेल के द्वारा पूर्व में प्रस्तुत शपथपत्र की जानकारी सरकारी वकील ने दी।
यह भी बताया गया कि हाईकोर्ट के आदेश का परिपालन करने डीजीपी ने 23 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चला कर डेली बेसिस पर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस पूरे मामले में डीजी जेल से एक बार फिर शपथ पत्र में वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी है।

Hindi News / Raipur / CG HighCourt: कोरोना काल में पैरोल पर छूटे 70 कैदी वापस नहीं लौटे, हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो