आईसीसी ने सुनाई कोहली को सजा
इसके बाद आईसीसी ने दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद इसपर कार्रवाई की और कोहली के खिलाफ एक्शन लेते हुए सजा सुना दी। कोहली के खिलाफ आईसीसी ने उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कोहली को एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। हालांकि कोंस्टास ने दिन के खेल के खत्म होने के बाद इस नोकझोक को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और बताया कि ऐसा क्रिकेट में होता रहता है। अपने डेब्यू मैच में कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LWB कर पवेलियन की राह दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया ने बना लिए 311 रन
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए तो आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट किए 89 रन जोड़े। टॉप के तीनों बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं और स्टीव स्मिथ अभी भी 68 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।