ऐसे लोगों को अब एक तरफा कार्यमुक्त करने के निर्देश के संबंधित निकायों के संबंधित अधिकारियों को नगरीय प्रशासन ने दिए है। साथ ही कहा, जिन लोगों को कोर्ट से स्टे मिला है, उन्हें कार्यमुक्त न किया जाए।
CG News: नगरीय प्रशासन विभाग ने कहा, कार्यमुक्त करें
बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग ने कुछ जोन कमिश्नरों को ऐसे निकाया में ट्रांसफर कर दिया था, जहां उस ग्रेड का ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इसी को आधार बनाकर ए ग्रेड में सीएमओ ने कोर्ट में केस कर दिया। जहां कोर्ट ने स्टे दे दिया है। अब जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक ऐसे सीएमओ पुरानी जगह पर ही ड्यूटी करेंगे।
वहीं, कई ऐसे इंजीनियर और अधिकारी है, जिनका राजधानी
रायपुर से अन्य जगह पर ट्रांसफर किए गए हैं, इनमें से कुछ को नया रायपुर संचालनालय और मंत्रालय तो कुछ को अन्य शहरों के निकायों में भेजा गया है। ऐसे इंजीनियर और अधिकारी नई जगह पर जाना नहीं चाह रहे हैं, क्योंकि राजधानी का मोह और दूसरा जमी-जमाई जगह हैं। नई जगह पर जाने से फिर से नए सिरे से उन्हें मेहनत करनी होगी। इन्ही सब कारणों से नई जगह पर जाने के इच्छुक नहीं है।